उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

भगवान बुद्ध ने दिया करुणा मानवता का संदेश संचालक एसएससी क्लासेस जीतेंद्र संखवार

कानपुर देहात के बरगवां गांव में शनिवार को पांच दिवसीय बौद्ध कथा का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसएससी क्लासेस संचालक जीतेंद्र संखवार ने भगवान बुद्ध के बताए रास्ते चलने का संदेश दिया।शनिवार को कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बरगवां गांव में पांच दिवसीय बौद्ध कथा का शुभारंभ किया गया

पुखरायां।कानपुर देहात के बरगवां गांव में शनिवार को पांच दिवसीय बौद्ध कथा का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसएससी क्लासेस संचालक जीतेंद्र संखवार ने भगवान बुद्ध के बताए रास्ते चलने का संदेश दिया।शनिवार को कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बरगवां गांव में पांच दिवसीय बौद्ध कथा का शुभारंभ किया गया।कथा का शुभारंभ एसएससी क्लासेस संचालक पुखरायां जीतेंद्र संखवार ने फीता काटकर किया।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए संचालक जीतेंद्र संखवार ने कहा कि हम सभी को भगवान बुद्ध के बताए रास्ते पर चलना है एवं उनके बताए समता मैत्री व करुणा संदेशों को अपने जीवन में उतारना है।

87f7bb14 a004 449e 9eb4 2c554e3786be

उन्होंने कहा कि बौद्ध कथा जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती है।भगवान बुद्ध ने समाज को अहिंसा और शांति का संदेश दिया है।बौद्ध कथा से लोगों को शिक्षा मिलती है कि हमें संघर्ष से भागना नहीं चाहिए बल्कि शांतिभाव से उसका मुकाबला करना चाहिए।

2531172c 4b2b 4943 ae3d 8d120e531963

इस मौके पर धर्मेंद्र संखवार,डॉक्टर उदय प्रकाश संखवार,रामस्वरूप अटल,रामाधार संखवार,ओ पी कंप्यूटर बरौर,शिवा गुर्जर,आनंद राव,जगजीवन बौद्ध,लालाराम,राजेंद्र संखवार,पवन संखवार,आशू गौतम,दीपक संखवार,नाथू राम कठेरिया,कुंदनलाल संखवार,अमन गुप्ता,योगेंद्र,चंद्रभान सिंह प्रबंधक बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल,सुमित गौतम आदि मौजूद रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading