ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के भज्जापुर गांव में बीते 25 दिसंबर को गाली गलौज के चलते एक अधेड़ व्यक्ति की धारदार औजार से की गई हत्या के मामले में नामजद शेष आरोपियों की गिरफ्तारी ना किए जाने से आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के यहां न्याय की गुहार लगाई है।थाना पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की बात कही है। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के भज्जापुर गांव में बीते 25 दिसंबर को मामूली गाली गलौज के चलते एक अधेड़ उम्र व्यक्ति विनोद कुमार पुत्र स्वर्गीय ताराचंद्र की धारदार औजार से हत्या कर दी गई थी।
तत्पश्चात हत्यारोपी अधेड़ उम्र व्यक्ति के शव को उसके बरामदे में चारपाई पर छोड़ फरार हो गए थे।मामले में परिवारीजनों ने गांव के चार लोगों को नामजद करते हुए हत्या की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी।कोतवाली पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए बीते दिनों एक हत्यारोपी को हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तथा शेष आरोपियों के बारे में साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी की बात कही थी।वहीं घटना के करीब 10 दिन बीत जाने के बाबजूद भी अभी तक हत्या में नामजद शेष आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने से आक्रोशित होकर गुरुवार को परिजनों ने पुलिस अधीक्षक के यहां न्याय की गुहार लगाई है।
भज्जापुर गांव निवासिनी स्वर्गीय ताराचंद्र की पत्नी रामश्री ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के हीरालाल उर्फ ब्रजभान पुत्र मोहर सिंह,मोहर सिंह पुत्र स्वर्गीय छेदालाल,धर्मसिंह पुत्र स्वर्गीय छेदालाल निवासी ग्राम भज्जापुर व शिवम पुत्र राजू निवासी ग्राम डिकौली एरच जनपद झांसी ने बीते 25 दिसंबर को एक साथ मिलकर धारदार औजार से उसके पुत्र विनोद कुमार की हत्या कर दी थी।मामले की रिपोर्ट बीते 26 दिसंबर को कोतवाली में दर्ज कराई गई थी।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामले में नामजद एक आरोपी हीरालाल उर्फ ब्रजभान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।वही शेष नामजद आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं।
मामले में नामजद एक आरोपी होटल में बैठकर अपना व्यवसाय कर रहा है।आरोपियों द्वारा उसके परिवार को जानमाल की धमकी दी जा रही है।कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।साक्ष्य मिलने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
पुखरायां। कानपुर देहात के नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर में जोरदार…
कानपुर देहात। बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में संदलपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बिछियापुर के सहायक अध्यापक…
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के चरण-5 के…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में कानपुर देहात में एक महीने तक चलने…
कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने आज विकास भवन सभागार में 50 लाख…
उरई: आज दिनांक 4 दिसंबर को उरई के जिला महिला चिकित्सालय में विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम…
This website uses cookies.