भठ्ठा चिमनी की ढही दीवाल के नीचे मजदूर दबा, इलाज के दौरान हुई मौत
घाटमपुर के मुगल रोड स्थित एक ईट भठ्ठा मे भठ्ठा चिमनी की दीवाल काम के दौरान ढह गई। गिरी दीवार की चपेट में आ कर एक मजदूर गंभीर घायल हो गया। जिसे परिजन सीएचसी घाटमपुर ले कर आये। जहा हालात गंभीर देखते हुए मजदूर को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिसकी मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों ने मजदूर के शव को घाटमपुर मूसानगर रोड स्थित हाइवे पर रख कर भठ्ठा मालिक से मुवावजे की मांग करते हुए यातायात अवरुद्ध कर दिया
- आक्रोशित परिजनों ने शव हाईवे में रखकर लगाया जाम, पुलिस ने समझा बूझाकर खुलवाया जाम
घाटमपुर कानपुर नगर।घाटमपुर के मुगल रोड स्थित एक ईट भठ्ठा मे भठ्ठा चिमनी की दीवाल काम के दौरान ढह गई। गिरी दीवार की चपेट में आ कर एक मजदूर गंभीर घायल हो गया। जिसे परिजन सीएचसी घाटमपुर ले कर आये। जहा हालात गंभीर देखते हुए मजदूर को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिसकी मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों ने मजदूर के शव को घाटमपुर मूसानगर रोड स्थित हाइवे पर रख कर भठ्ठा मालिक से मुवावजे की मांग करते हुए यातायात अवरुद्ध कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने भठ्ठा मालिक और परिजनों की आपस मे बात करवाते हुए समझा कर यातायात बहाल कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अयोध्यापुरी गांव निवासी शिवम उम्र 27 वर्ष पुत्र सेवालाल नगर के मुगल रोड स्थित एक ईट भठ्ठा मे काम करता था। परिजनों के अनुसार बीते दिन काम करने के दौरान भठ्ठा के चिमनी वाली एक साइड की दीवार ढह गई। जिसके चपेट में आकर शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया था। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को युवक की मौत हो गई। वहीं आक्रोशित परिजन युवक के शव को गांव के बाहर हाईवे में रखकर भट्ठा मालिक से मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भट्ठा मालिक और परिजनों की आपस में वार्ता कराते हुए परिजनों को समझा बूझाकर यातायात बहाल कराते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।.