ब्रजेंद्र तिवारी, बिहार/बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में भतीजी से लव मैरिज करने वाले डिप्टी कमिश्नर को सस्पेंड कर दिया गया है।बता दें कि नगर निगम के उपनगर आयुक्त शिव शक्ति ने अपनी भतीजी के साथ लव मैरिज की थी।इस मामले में लड़की के परिजनों ने 13 अगस्त को वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।इसके बाद प्रेमी जोड़े ने शादी करने के बाद वीडीओ जारी कर बयान दिया था।जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार को निलंबित कर दिया है।
डिप्टी कमिश्नर पर आरोप है कि वे लगातार अपने कार्यालय से बिना सूचना के अनुपस्थित रहे।इसके अलावा उन्होंने कार्यालय कक्ष से वीडीओ वायरल कर दिया।बताते चलें कि बेगूसराय में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति ने अपनी भतीजी से लव मैरिज कर ली।हालांकि लड़की के परिजनों ने 13 अगस्त को अपहरण का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति ने रिश्ते में भतीजी लगने वाली सजल से कात्यायनी मंदिर में शादी कर ली।शादी के बाद दोनो ने वीडियो जारी किया।जिसमें दोनों ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।नवविवाहित जोड़े ने वैशाली पुलिस प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि अपहरण की शिकायत की गई है।
यह झूठ है।कपल ने कहा कि हम लोगों ने शादी की है।सजल ने मानवाधिकार आयोग,चीफ जस्टिस और बार काउंसिल को मेल किया है।वहीं शिव शक्ति ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।हालांकि दोनों अभी सामने नहीं आए हैं। ना तो शिव शक्ति अपने बेगूसराय नगर निगम स्थित अपने कार्यालय पहुंचे हैं और ना ही अपने घर पहुंचे हैं।सूत्रों के मुताबिक दोनों खगड़िया में एक ठिकाने पर रह रहे हैं।वीडीओ में शिव शक्ति ने कहा है कि अगर आप प्रेम करते हैं तो प्रेम के प्रति समर्पण होना चाहिए।
आर्थिक मोह और सामाजिक प्रतिष्ठा के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।शिव शक्ति ने कहा कि हमने प्रेम के प्रति समर्पण दिखाया और बगैर दहेज के शादी की मिशाल कायम की।हमने अपहरण या अनैतिक कार्य नहीं बल्कि प्रेम विवाह किया है।जीवन रक्षा के लिए प्रशासन सुरक्षा मुहैया कराए।वहीं सजल सिंधु ने कहा हमने प्रेम के बाद शादी की है।यह एक चुनौती है।लेकिन हम अपना निर्णय नहीं बदल सकते है।प्रेम किया है तो शादी की है।
इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।बड़ी बात उनके लिए हैं जो इन चीजों को नही समझते हैं।सजल ने कहा कि हम लोगों का पैतृक निवास एक ही जगह है।साल 2015 से हम दोनो साथ हैं।साल 2015 में मैट्रिक पास करने के बाद मैं बनारस पढ़ाई करने के लिए गई।वहीं मिले।पहले से विचार को समझते थे।वहां वक्त मिला और एक दूसरे की विचारधारा को समझा।धीरे धीरे प्रेम बढ़ता गया।
कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…
कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…
पुखरायां। कानपुर देहात में जुआं खेलने से मना करने पर एक युवक ने तीन लोगों…
पुखरायां। कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…
This website uses cookies.