भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कानपुर देहात में सोमवार को भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बहनों ने भाइयों के कलाई पर राखी बांधी।भाइयों ने बहनों को उपहार देकर स्नेह दिखाया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में सोमवार को भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बहनों ने भाइयों के कलाई पर राखी बांधी।भाइयों ने बहनों को उपहार देकर स्नेह दिखाया।भद्रा के प्रभाव के कारण सुबह राखी नहीं बंधी गई।भाई बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
दोपहर डेढ़ बजे के बाद शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी।उनकी लंबी उम्र की कामना की।भाइयों ने बहनों को उनकी पसंद का उपहार देकर स्नेह प्रदर्शित किया।शहर से लेकर देहात तक रक्षाबंधन धूमधाम से मना।इस वर्ष भद्रा का प्रभाव होने की वजह से सुबह राखी नहीं बांधी गई।
दोपहर डेढ़ बजे के बाद जब भद्रा का प्रभाव समाप्त हुआ ,उसके बाद विधि विधान और हर्शोल्लास के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया।बहनों ने थाली सजाई व भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।वहीं इस अवसर पर भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुरैनी गांव में प्रधान प्रतिनिधि मिलन यादव ने अपनी छोटी बहन अंजली यादव,भांजी मीमांशा यादव,छोटे भाई गोपाल यादव व मधुर यादव के साथ रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया।