भागवत के आयोजन में किशरवल गांव में निकली भव्य कलश यात्रा
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमती गिरिजा देवी के द्वारा अपने पति स्वर्गीय छेदीलाल गुप्ता की याद में बनवाए हुए चौमुखी देवी की भव्य मंदिर में कल दिनांक 9 जनवरी से 15 जनवरी तक भागवत पाठ का आयोजन किया जा रहा है तथा 16 जनवरी को प्रसाद वितरण का कार्यक्रम है।
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमती गिरिजा देवी के द्वारा अपने पति स्वर्गीय छेदीलाल गुप्ता की याद में बनवाए हुए चौमुखी देवी की भव्य मंदिर में कल दिनांक 9 जनवरी से 15 जनवरी तक भागवत पाठ का आयोजन किया जा रहा है तथा 16 जनवरी को प्रसाद वितरण का कार्यक्रम है। इसी कार्यक्रम की श्रंखला में आज रनिया के किशरवल गांव में महिलाओं व श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पूरे गीत संगीत के साथ विभिन्न मंदिरों से होते हुए कलश यात्रा चौमुखी मैया के मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।
भागवत आचार्य के रूप में श्री शिव कांत तिवारी जी, उपव्यास वैभव कुमार मिश्रा जी नाल पर विकास तिवारी जी, आर्गन पर कमल अवस्थी जी जैसे कलाकार के माध्यम से यह भव्य भागवत का पाठ किया जा रहा है।
कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती गिरजा देवी ने बताया कि चौमुखी मैया का मंदिर बहुत ही सिद्ध मंदिर है इस मंदिर में माता रानी के साथ-साथ भगवान भोले शंकर, हनुमान जी, गणेश जी ब्रह्मदेव भगवान की प्राण प्रतिष्ठित मूर्तियां स्थापित की गई है। यहां आने वाले प्रत्येक भक्तों की मन की मुराद पूरी होती है यहां बहुत दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं।
इस मौके पर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अमित गुप्ता, शिवाय गुप्ता, भागवत आचार्य जी, राजू, श्याम जी , गोपाल जी गुप्ता, शिवम दुबे,एवं अन्य क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।