कानपुर देहात: भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर देहात जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए औपचारिक रूप से प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश से आए जिला चुनाव अधिकारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी 2025 को जिला अध्यक्ष के लिए नामांकन की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगी और दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी। नामांकन वापसी का समय शाम 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है, जबकि बाकी की प्रक्रिया शाम 6:00 बजे तक पूरी की जाएगी।
जिला अध्यक्ष पद के लिए आयु सीमा 45 से 60 साल के बीच रखी गई है। उम्मीदवार को आयु प्रमाण के तौर पर हाईस्कूल के प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी लगानी होगी। इसके साथ ही, उम्मीदवार को जिले के 10 प्रतिशत मंडल अध्यक्षों और जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव भी आवश्यक होंगे।
जिला अध्यक्ष पद के लिए पांच नामों का पैनल तैयार किया जाएगा। कोर कमेटी इन नामों के बीच से एक उपयुक्त चेहरे पर आम सहमति बनाने का प्रयास करेगी।
जिला मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा ने बताया कि इस चुनावी प्रक्रिया में मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि समर्थन और प्रस्तावक की भूमिका निभाएंगे। जिला अध्यक्ष के लिए एक मंडल अध्यक्ष और एक जिला प्रतिनिधि का समर्थन होना अनिवार्य होगा।
भा.ज.पा. कानपुर देहात जिला संगठन इस चुनाव को एक महापर्व मानते हुए पूरी तत्परता से इसकी तैयारी कर रहा है। संगठन का मानना है कि इस चुनाव के माध्यम से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा और पार्टी को नई दिशा में मजबूती मिलेगी।
कानपुर देहात। शिवली पुलिस ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने, मारपीट करने और…
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम भंदेमऊ गांव में बुधवार को एक महिला…
कानपुर देहात – कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के भैंसाया गांव में आज एक हृदयविदारक…
जालौन: परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में, उरई (जालौन) में स्कूल वाहनों…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम गौरी रज्जन में चलाए जा रहे संचारी रोग…
कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने आज विकासखंड सरवनखेड़ा की ग्राम पंचायत सैंथा…
This website uses cookies.