कानपुर देहात: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कानपुर देहात ने माघी पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ की ओर जाने वाले और झांसी एवं दिल्ली की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बारा टोल प्लाजा पर सेवा ही संगठन के तहत एक सेवा शिविर लगाया। इस शिविर का उद्घाटन बुधवार को जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला और डॉक्टर सतीश शुक्ला ने किया।
शिविर में महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी, चाय, बिस्कुट, गन्ने का रस आदि की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, रास्ते में अचानक तबीयत खराब होने वाले या किसी आकस्मिक चिकित्सा की आवश्यकता के लिए शिविर में एक चिकित्सा टीम भी तैनात की गई है। कानपुर देहात के चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शिविर में मौजूद रहकर श्रद्धालुओं की सहायता कर रहे हैं।
इस शिविर का उद्देश्य महाकुंभ में स्नान करने जा रहे जन सैलाब को परेशानियों से बचाना और उनकी सेवा करना है। शिविर 15 फरवरी तक प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जारी रहेगा। भाजपा के कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं।
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हमेशा ही विपत्तियों में हाथ बटाते रहे हैं। इस बार भी योगी सरकार के तहत करोड़ों लोगों के बीच व्यवस्थित रूप से स्नान की सुविधा उपलब्ध कराने में सफल रही है।
इस अवसर पर राम जी मिश्रा, बृजेंद्र सिंह, सौरभ मिश्रा, मनोज शुक्ला, लाला सत्यम सिंह चौहान, सुनील शर्मा, शिव विलास मिश्रा, मधुलिका यादव, विकास मिश्रा (जिला मीडिया प्रभारी) जैसे अनेक नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा कानपुर देहात के इस पहल को श्रद्धालुओं ने बड़े स्वागत के साथ अपनाया है।
कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के क्रम में मा0 राज्यमंत्री, इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान…
कानपुर देहात।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्र आज अपनी 79वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस मना…
कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के जरैला गांव में खेत में बेहोशी की हालत में…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैला के…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर स्टेशन के…
कानपुर देहात में साइबर क्राइम का शिकार हुए एक शख्स को पुलिस ने बड़ी राहत…
This website uses cookies.