G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कानपुर देहात ने माघी पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ की ओर जाने वाले और झांसी एवं दिल्ली की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बारा टोल प्लाजा पर सेवा ही संगठन के तहत एक सेवा शिविर लगाया। इस शिविर का उद्घाटन बुधवार को जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला और डॉक्टर सतीश शुक्ला ने किया।
शिविर में महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी, चाय, बिस्कुट, गन्ने का रस आदि की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, रास्ते में अचानक तबीयत खराब होने वाले या किसी आकस्मिक चिकित्सा की आवश्यकता के लिए शिविर में एक चिकित्सा टीम भी तैनात की गई है। कानपुर देहात के चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शिविर में मौजूद रहकर श्रद्धालुओं की सहायता कर रहे हैं।
इस शिविर का उद्देश्य महाकुंभ में स्नान करने जा रहे जन सैलाब को परेशानियों से बचाना और उनकी सेवा करना है। शिविर 15 फरवरी तक प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जारी रहेगा। भाजपा के कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं।
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हमेशा ही विपत्तियों में हाथ बटाते रहे हैं। इस बार भी योगी सरकार के तहत करोड़ों लोगों के बीच व्यवस्थित रूप से स्नान की सुविधा उपलब्ध कराने में सफल रही है।
इस अवसर पर राम जी मिश्रा, बृजेंद्र सिंह, सौरभ मिश्रा, मनोज शुक्ला, लाला सत्यम सिंह चौहान, सुनील शर्मा, शिव विलास मिश्रा, मधुलिका यादव, विकास मिश्रा (जिला मीडिया प्रभारी) जैसे अनेक नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा कानपुर देहात के इस पहल को श्रद्धालुओं ने बड़े स्वागत के साथ अपनाया है।
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.