पुखरायां, अमन यात्रा। मलासा विकासखंड के देवीपुर स्थित नारायण कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा प्रधान संघ के साथ एक बैठक संपन्न की गई. बैठक में एम एल सी अरुण पाठक तथा निवर्तमान जिलाध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहीं बैठक में वहां मौजूद लोगों से आगामी समय में होने वाले चुनाव के संबंध में गांव गांव पहुंचकर स्नातक मतदाता बढ़ाने की अपील की गई।मंगलवार को देवीपुर स्थित नारायण कॉम्पेक्स में एक बैठक आयोजित की गई बैठक का संचालन ब्लॉक प्रमुख मलासा स्वतंत्र पासवान ने किया बैठक में प्रधान संघ के अध्यक्ष हरजीत सिंह यादव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
वहीं बैठक में स्नातक एम एल सी अरुण पाठक भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री जिला मंत्री डिंपल सचान जिला महामंत्री चंद्रकुमार शुक्ला पूर्व जिला उपाध्यक्ष बाल जी शुक्ला आदि ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई इस अवसर पर वहां मौजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा ग्राम पंचायत प्रधानों को संबोधित करते हुए स्नातक एमएलसी अरुण पाठक ने कहा कि सभी कार्यकर्ता गांव गांव पहुंचकर स्नातक मतदाताओं को अपना वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें तथा सभी स्नातक मतदाता सूची में अपना वोट अवश्य चेक कर लें क्योंकि प्रत्येक वर्ष चुनाव में पुरानी सूची रद्द कर दी जाती है तथा पुनः नई सूची बनाई जाती है यदि किसी मतदाता ने पिछले चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया है तो जरूरी नहीं है कि इस बार की सूची में उनका वोट हो प्रत्येक नए स्नातक मतदाता को अपना वोट बनवाने के लिए एक फॉर्म भरकर उसमें अपना स्नातक स्तर का प्रमाण पत्र आधार कार्ड की फोटो कॉपी तथा एक फोटो अनिवार्य है.
वहीं बैठक को निवर्तमान जिलाध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री जिला महामंत्री चंद्रकुमार शुक्ला ने भी संबोधित किया वहीं बैठक में मौजूद ग्राम पंचायत प्रधानों ने भी अपनी समस्याएं रखीं जिस पर मौजूद एमएलसी अरुण पाठक ने उनसे निराकरण का आश्वासन दिया।इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान जसवीर सिंह विनोद सिंह नायक महमूद हसन अनुज शिवपाल रामेंद्र सिंह रामू राजेश कुमार चंद्रशेखर प्रधान संघ कोषाध्यक्ष धीरज सचान जगरूप सिंह जीतेंद्र द्विवेदी दीपक सेन राजेश अवस्थी शिवप्रसाद मिश्रा ज्ञानेंद्र सचान रामबहादुर गुप्ता सूरज चतुर्वेदी अर्पित सचान आदि लोग मौजूद रहे।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.