भाजपा किसान मोर्चा का जिला प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न ,4 सत्र हुए आयोजित
भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात किसान मोर्चा का जिला प्रशिक्षण वर्ग भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अकबरपुर में संपन्न हुआ प्रशिक्षण वर्ग में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ वीके गंगवार क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रशिक्षण वर्ग 4 सत्रों में संपन्न हुआ.

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात किसान मोर्चा का जिला प्रशिक्षण वर्ग भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अकबरपुर में संपन्न हुआ प्रशिक्षण वर्ग में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ वीके गंगवार क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रशिक्षण वर्ग 4 सत्रों में संपन्न हुआ . किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रीतू सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया प्रथम सत्र में एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने कहा भारतीय जनता पार्टी किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है मोदी योगी सरकार में फसलों पर समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों की आय को बढ़ाने का काम कर रही है सरकार के प्रयासों के द्वारा किसान को फसल का उचित मूल्य मिल रहा है ओलावृष्टि एवं प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान हुए फसलों पर सरकार मुआवजा प्रदान कर किसानों को राहत दे रही है कृषि उपकरण पर सरकार सब्सिडी योजना चलाकर किसानों को समृद्ध बनाने का काम कर रही है दूसरे सत्र में संघ के जिला संघचालक राम लखन जी ने कहा भारतीय जनता पार्टी हमेशा किसानों के हितेषी पार्टी रही है पूर्ववर्ती सरकारों ने किसानों के साथ धोखा किया किसानों को समय पर खाद एवं बीज की उपलब्धता नहीं हो पाती थी किसान आत्महत्या करता था आज योगी और मोदी सरकार द्वारा खाद एवं बीज की उचित व्यवस्था की गई एवं समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया जिससे किसान संबद्धता की ओर बढ़ रहे हैं तृतीय सत्र में क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू ने कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देश पर निछावर होने वाला कार्य करता है.
ये भी पढ़े- आसान नहीं होगा सरल एप से निपुण असेसमेंट टेस्ट करवाना
भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता राष्ट्रवादी दूसरा है आंतरिक लोकतंत्र तीसरा है सकारात्मक धर्मनिरपेक्षता गांधीवादी विचार धारा के माध्यम से समतामूलक समाज की स्थापना पर विश्वास करता है एवं अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का उत्थान करना भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य है किसान मोर्चा के कार्यकर्ता लगातार किसानों से संपर्क कर सहायता में बने रहते हैं हमें किसानों को समय पर ऋण बीज खाद की उपलब्धता एवं कृषि उपकरण सब्सिडी योजना पर लगातार सहयोग करना है जिन किसानों को किसी भी क्षेत्र में समस्या आ रही है उनको उचित मंच पर समस्याओं को निवारण कर किसानों को समृद्ध बनाने का काम करना है चौथे सत्र में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डीके गंगवार ने कहा मोदी एवं योगी सरकार द्वारा किसानों को खेत के लिए पानी की व्यवस्था के लिए कई योजनाएं चलाई गई है सरकार द्वारा किसानों को बड़ी संख्या में मुफ्त नलकूप उपलब्ध कराए गए हैं एवं किसान निधि लगातार मोदी योगी सरकार द्वारा दी जा रही है खेतों की मिट्टी की जांच एवं बीज की उपलब्धता सरकार द्वारा नियमित रूप से की जा रही है.
ये भी पढ़े- श्रीमद् भागवत कथा के समापन उपरान्त विशाल भंडारे का आयोजन
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी किसानों को दी जा रही है एवं नवीनीकृत अनुसंधानिक बीजों की व्यवस्था एवं फसल बीमा योजना सहित कई योजनाएं किसानों के हित में की जा रही हैं सभी कार्यकर्ता किसानों के लिए कंधा से कंधा मिलाकर चलें किसानों ने भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला कर मोदी और योगी सरकार को विजई बनाया है हम किसानों को समृद्ध बनाने का काम निरंतर करते रहेंगे इस दौरान किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीतू सिंह हेमंत सिंह हेमू विनय प्रताप सिंह रोहित मिश्रा अमित राजपूत विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी आदि रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.