भाजपा के देवेंद्र सिंह भोले ने लगाई हैट्रिक, समर्थक दे रहे बधाई, खिला रहे मिठाई
कानपुर देहात जनपद मुख्यालय की प्रमुख लोकसभा सीट अकबरपुर को जीतकर आखिर देवेंद्र सिंह भोले ने अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी गारण्टी पर ठप्पा लगाते हुए हैट्रिक लगाई हैजिसे लेकर रनियां अकबरपुर विधान सभा के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुँह मीठा कराया और बधाई दी।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ल ने भोले को माला पहनाकर स्वागत किया और तीसरी बार जीत की बधाई दी
- रनियां अकबरपुर तो हारे लेकिन लोकसभा 63 हजार से अधिक मतों से जीते
अमन यात्रा ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद मुख्यालय की प्रमुख लोकसभा सीट अकबरपुर को जीतकर आखिर देवेंद्र सिंह भोले ने अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी गारण्टी पर ठप्पा लगाते हुए हैट्रिक लगाई हैजिसे लेकर रनियां अकबरपुर विधान सभा के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुँह मीठा कराया और बधाई दी।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ल ने भोले को माला पहनाकर स्वागत किया और तीसरी बार जीत की बधाई दी। इस जीत के दौरान मधुलिका यादव, पूर्व सभासद गोपाल सैनी,पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह गुड्डन, श्यामू शुक्ल आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए जब कि मीडिया प्रभारी विकास मिश्र ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात अकबरपुर लोकसभा सीट जीतने पर अकबरपुर लोकसभा प्रभारी राजेश तिवारी विधानसभा संयोजक डॉ सतीश शुक्ला ने सांसद देवेंद्र सिंह भोले के जीत पर कार्यकर्ताओं के बीच में मुंह मीठा कराकर जश्न मनाया।
उन्होंने कहा सांसद देवेंद्र सिंह भोले की हैट्रिक कानपुर देहात को संजीवनी देने का काम करेगी रनिया विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने आपस में मुंह मीठा करा कर सांसद देवेंद्र सिंह भोले को बधाई प्रेषित की इस दौरान बृजेंद्र सिंह कन्हैया कुशवाहा पवन अग्निहोत्री पवन राजपूत शिव विलास मिश्रा चारु अवस्थी विकास मिश्रा मीडिया प्रभारी विशंभर सोनकर रामू भदोरिया रजोल शुक्ला रवि नारायण प्रद्युम्न शुक्ला गोपाल सैनी आई आई ए के चेयरमैन रोहित जयपुरिया,दीपक अग्रवाल आदि रहे।