अकबरपुर। नगर पंचायत के जागरूक सभासद रहे राजेश कुमार शर्मा राजू ने आज सुबह 11 बजे अन्तिम सांस ली।वे बीते 4 साल से कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से ग्रसित थे और जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करते हुए चिकित्सकों के सम्पर्क में थे। उनके निधन का समाचार सोशल मीडिया के माध्यम से नगर भर में जंगल में लगी आग की तरह फैल गया।जिसने जहाँ भी सुना उनके लोक तंत्र सेनानी चौराहा स्थित उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना दी।इसी क्रम में रनियां-अकबरपुर विधान सभा से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में बाल विकास एवम् पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला अनेक कार्यकर्त्ताओं के शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने उनके आवास पहुंचीं।उल्लेखनीय है कि राजू शर्मा बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक रहे और पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद पाल के सुझाव पर भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य बने तथा नगर पंचायत अकबरपुर के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव भी लड़े।
बताया जाता है कि वे अपने पीछे पुत्र पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गये हैं। इस अवसर पर पूर्व सभासद गोपाल सैनी,शिव करन सिंह सेंगर एडवोकेट, भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात के जिला उपाध्यक्ष राम जी मिश्र, वरिष्ठ नेता श्याम बिहारी शुक्ल, दिनेश कुमार पालीवाल, अखिलेश कुमार द्विवेदी समाज सेवी प्रमोद मिश्र,गांधीनगर वार्ड के सभासद जहान सिंह, परिवारी रमेश चंद विश्व कर्मा,दिनकर त्रिपाठी, राम जी तिवारी समेत भारी संख्या में नगर वासी व परिवारी जन शोक व्यक्त करने पहुंचे। ज्ञातव्य है कि अंतिम यात्रा के दौरान उनके शव को ब्लाक रोड स्थित पीपल के वृक्ष के नीचे ले जाया गया जहाँ से उसे कानपुर नगर स्थित ऐतिहासिक खेरेश्वर धाम ले जाकर अग्नि को समर्पित कर दिया गया।
कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
This website uses cookies.