अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात।भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात संगठनात्मक चुनाव में मंडल अध्यक्ष के दावेदारों ने सोमवार को खुलकर नामांकन कराया कानपुर देहात के 18 मंडलों में कुल 215 लोगों ने नामांकन भरे हैं अब इन नाम में से हर मंडल से तीन-तीन का पैनल बनाकर जिले से क्षेत्र से और क्षेत्र से प्रदेश को भेजा जाएगा प्रदेश से ही मंडल अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी कानपुर देहात के चुनाव अधिकारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी सोमवार से कानपुर देहात में डेरा डाले हुए हैं संगठन के चुनाव सुचारात्मक तरीके से किए जाएं इस पर उनकी पैनी निगाह है भाजपा के संगठन चुनाव में सोमवार को कानपुर देहात मंडल जिले के अध्यक्षों के लिए नामांकन पर्चे भरे आए गए रसूलाबाद से 18 तिस्ती से 13 झींझक से 13 कहिंजरी 16 रनिया से 12 अकबरपुर से 12 रूरा से 12 मैंथा से 7सिठमरा से 14 डेरापुर से 8 संदलपुर से 10 सिकंदरा से 16 मुक्तानगर से 8 पुखरायां से 7 बरौर से 10 गजनेर से 11 अमरौधा से 11 राजपुर से 19 मंडल अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किए गए चुनाव अधिकारी डॉक्टर सतीश द्विवेदी ने पूर्व जिला अध्यक्ष सांसद, विधायक, दावेदारों से बात की उनकी सहमति से तीन नाम का पैनल बनाया जाएगा जिस क्षेत्र को भेजा जाएगा क्षेत्र से प्रदेश को पैनल भेजा जाएगा और वहां घोषणा की जाएगी मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा के मुताबिक मंडल अध्यक्ष के पद के लिए आयु सीमा 35 से 45 वर्ष तय की गई है वर्ष 2019 और 2024 में सक्रिय सदस्य का होना और मंडल व जिले में पदाधिकारी बनने के लिए जरूरी है जो लोग दो बार मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं उनके नामांकन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा चुनाव की प्रक्रिया सहमति के आधार पर होगी पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने बताया मंडल अध्यक्ष की घोषणा 25 दिसंबर तक होने की संभावना है एवं 20 दिसंबर से जिला अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होगी एवं 30 दिसंबर तक जिला अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी ।
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी युवक ने…
संदलपुर: संदलपुर क्षेत्र के हाथूमा गाँव के लोगों की सालों पुरानी माँग आखिरकार पूरी हो…
कानपुर देहात। नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू हो रहा है। 30 मार्च रविवार…
कानपुर देहात, पुखरायां: अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) ने पंडित अर्पित द्विवेदी को पुखरायां नगर…
जालौन: चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर, जालौन जिले में धार्मिक स्थलों पर भक्तों की…
संदलपुर, कानपुर देहात – नवरात्रि के प्रथम दिवस और हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर…
This website uses cookies.