प्रोजेक्ट पूरा होने के उपलक्ष्य में केक काटकर मनाया सफलता का जश्न
झांसी रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य एससीएल कंपनी ने लगभग 7 साल में किया पूरा। 21 फरवरी 2023 को सीआरएस इंस्पेक्शन मोहम्मद लतीफ खान द्वारा पामां से मलासा तक पूरा किया गया।

- झांसी रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य एससीएल कंपनी ने लगभग 7 साल में किया पूरा।
अमन यात्रा, देवीपुर। झांसी रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य एससीएल कंपनी ने लगभग 7 साल में किया पूरा। 21 फरवरी 2023 को सीआरएस इंस्पेक्शन मोहम्मद लतीफ खान द्वारा पामां से मलासा तक पूरा किया गया।
ये भी पढ़े- एक बार फिर होते बचा मंडौली कांड, महिला ने खुद पर केरोसिन तेल डालकर किया आत्महत्या का प्रयास
प्रोजेक्ट पूरा करने के उपलक्ष्य में सभी ने केक काट कर सफलता का जश्न मनाया और एससीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन बाबू सक्सेना को पीवे इंचार्ज अर्पित जयसवाल सिविल इंजीनियर दीपक कुमार सर्वेयर दिलीप कुमार एसेंट इंचार्ज वामसी कृष्णा एचडी इंचार्ज कृष्ण रंजन कुमार पुनीत सिंह योगेश शिवेंद्र शिवम हर्षित अवस्थी सहित अन्य लोगों ने माला पहनाकर बधाई दी। प्रोजेक्ट की सफलता को लेकर एससीएल के हर कर्मचारी व सहयोगियों के चेहरे पर छाई खुशी की लहर।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.