भाजपा प्रत्याशी एमएलसी अरूण पाठक की ऐतिहासिक जीत पर मनाया जश्न
कानपुर खंड स्नातक एम एल सी चुनाव में ऐतिहासिक जीत की खुशी में उच्च प्राथमिक विद्यालय समस्तपुर न्योराज में प्रधान जगवंत सिंह,प्रधान प्रतिनिधि ओमकार सिंह ने विद्यालय पहुंचकर प्र. अ. मदन मोहन पाठक व बच्चों के साथ मनाया जश्न।
अमन यात्रा, रसूलाबाद। कानपुर खंड स्नातक एम एल सी चुनाव में ऐतिहासिक जीत की खुशी में उच्च प्राथमिक विद्यालय समस्तपुर न्योराज में प्रधान जगवंत सिंह,प्रधान प्रतिनिधि ओमकार सिंह ने विद्यालय पहुंचकर प्र. अ. मदन मोहन पाठक व बच्चों के साथ मनाया जश्न। उल्लेखनीय हो कि विगत 30 जनवरी को प्रदेश में शिक्षक स्नातक का चुनाव संपन्न हुआ था जिसकी मतगणना 2 फरवरी को कराई गई और विजयी उम्मीदवारों के परिणाम भी घोषित कर दिए गए।
ये भी पढ़े- चांदनी सिंह, राज यादव और अभय राज यादव की भोजपुरी फिल्म दुल्हिन एक प्रेम कहानी की शूटिंग हुई प्रारम्भ
जिसके क्रम में कानपुर खंड उन्नाव स्नातक सीट पर एम एल सी से भाजपा प्रत्याशी अरूण पाठक ने तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और जगह जगह लोगों ने एक दूसरे को मिठाई बांट कर जश्न मनाया। उक्त क्रम में प्रधान जगवंत सिंह व प्रधान प्रतिनिधि ओमकार सिंह भाजपा एम एल सी अरूण पाठक की शानदार व ऐतिहासिक जीत की खुशी में उच्च प्राथमिक विद्यालय समस्तपुुर न्योराज पहुंचे। विद्यालय पहुंच उन्होंने प्र अ मदन मोहन पाठक की उपस्थिति में विद्यालय के बच्चों को मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया। वहीं कानपुर खंड उन्नाव शिक्षक एम एल सी के निर्दलीय प्रत्याशी विजय बहादुरपुर सिंह चंदेल ने अपनी जीत दर्ज कराई जिससे शिक्षकों में भी खुशी की लहर दौड गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान ब्रदर जगवंत सिंह प्रधान प्रतिनिधि ओमकार सिंह, प्र अ मदन मोहन पाठक के अलावा अन्य शिक्षक व छात्र छात्रायें मौजूद रही।