कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जवाहर नवोदय चयन परीक्षा 30 अप्रैल को : प्राचार्य सुमन कुमार
जनपद के जलालपुर नागिन स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा VI में प्रवेश हेतु सी.बी.एस. ई. द्वारा आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा दिनांक 30 अप्रैल 2022 को जिले के 13 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : जनपद के जलालपुर नागिन स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा VI में प्रवेश हेतु सी.बी.एस. ई. द्वारा आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा दिनांक 30 अप्रैल 2022 को जिले के 13 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। विद्यालय के प्रवेश प्रभारी डी. एन. तिवारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष इस परीक्षा में कुल 3416 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिसमे क्रमशः अकबरपुर ब्लाक से 1048, अमरीक्षा से 555, टेरापुर से 250, झींझक से 208, मैथा से 289, मलासा से 236, राजपुर से 258, रसूलाबाद से 215, संदलपुर से 124 एवं सरवन खेड़ा से 233 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि बकबरपुर से पंजीकृत कुल 1048 अभ्यर्थियों हेतु इस खंड में कुल 3 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। उसी तरह अमरौधा में पंजीकृत कुल 555 अभ्यर्थियों हेतु 02 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं जबकि अन्य सभी खंड में एक एक परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गए हैं।
ये भी पढ़े- निदेशक, पंचायतीराज ने वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से की समीक्षा
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य द्वारा परीक्षा के सफल आयोजन की तैयारी के सम्बन्ध में अवगत करते हुए बताया कि इस परीक्षा के लिए निर्धारित सभी 13 परीक्षा केन्द्रों पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका केंद्र स्तरीय पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित होंगे। इसके अतिरिक्त स्वयं प्राचार्य एवं उपप्राचार्या परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्रों पर औचक निरीक्षण करेंगे। प्राचार्य द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अधिकारियों को औचक निरीक्षण हेतु भेजा जायेगा।
ये भी पढ़े- सीडीओ सौम्या ने एडीओ पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण, लापरवाही पर लगाई फटकार, दी प्रतिकूल प्रविष्टि
इस वर्ष एक विशेष परिवर्तन के सम्बन्ध में अवगत करते हुए प्राचार्य द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र पर अभ्यर्थी के विद्यालय के प्रधानाचार्य का हस्ताक्षर अनिवार्य है। साथ ही यह भी बताया कि प्रधानाचार्यों के द्वारा हस्ताक्षरित प्रवेश पत्र सी.बी.एस.ई. को एक अलग पैकेट में प्रेषित की जाएगी। अन्यथा की स्थिति में अभ्यर्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसकी अनुपालना सुनिश्चित करने हेतु विद्यालय बाई से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी खंड के पंजीकृत अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र उस खंड के खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया गया है ताकि उनके स्तर से सभी अभ्यर्थियों प्रवेश पत्र पर उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर प्राप्त किए जा सकें
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी और सीडीओ सौम्या ने विद्यालय की खराब स्थिति होने पर बीएसए को जारी किया कारण बताओ नोटिस
इसके आगे बताया कि कक्षा में प्रवेश हेतु सी.बी.एस.ई. द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 दिनांक 30 अप्रैल 2022 को जिला क निम्नलिखित 13 परीक्षा केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ आयोजन हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है जिसम लगभग 3416 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिसमे परीक्षा केंद्र का नाम – अकबरपुर इंटर कॉलेज अकबरपुर,
अकबरपुर बालिका इन्टर कॉलेज दयानंद औद्योगिक इन्टर कॉलेज बाहापुर अकबरपुर,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुखराया रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज पुखराया,श्री देवी सहाय सार्व. इंटर कॉलेज, डेरापुर श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, झींझक डेरापुर,बाघपुर इंटर कॉलेज बाघपुर श्री औद्योगिक इंटर कॉलेज मोहम्मद पुर मैथा,भारतीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज, राजपुर,राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज शिव सहाय इंटर कॉलेज कौरु फरहतपुर संदलपुर व क्षेत्रीय इंटर कॉलेज फतेहपुर रोसनाई सरवनखेड़ा में आयोजित होगी. इस सम्बन्ध में बताया कि इस विद्यालय में सम केन्द्राधीक्षकों की एक बैठक दिनांक 28 अप्रैल 2022 को प्रातः 11:30 बजे आयोजित की जा रही है इस संदर्भ में समस्त केंद्रधीक्षकों को बैठक में उपस्थिति एवं सफ व नकलविहीन के साथ साथ परीक्षा को कोविड प्रोटोकॉल के साथ संपन्न कराने हेतु निर्देश जारी किया गया
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.