कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नव नियुक्त जिला अध्यक्ष रेणुका सचान ने बुधवार को अपने पद का कार्यभार संभाला। जिला अध्यक्ष की घोषणा के बाद रेणुका सचान भाजपा कार्यालय माती पहुंचीं, जहां उन्होंने सर्वप्रथम भाजपा कार्यालय को नमन किया। इसके बाद उन्होंने पूजन और हवन के साथ कार्यालय का कार्य शुरू किया।
कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, राज्य मंत्री अजीत पाल, एमएलसी अविनाश सिंह चौहान, अनिल शुक्ला वारसी, निर्मला शंखवार और पूर्व जिला अध्यक्ष पूजन के दौरान उनके साथ रहे।
रविवार को जिला अध्यक्ष घोषित होने के बाद रेणुका सचान बुधवार को पार्टी कार्यालय पहुंचीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “भाजपा हमारे रग-रग में समाहित है। कार्यकर्ता पार्टी की जमा पूंजी हैं। मैं उन सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इस योग्य बनाया है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाने के लिए सरकार और संगठन के बीच सेतु की भूमिका निभाऊंगी। अंतिम पायदान पर बैठे कार्यकर्ता के सम्मान में कोई कमी नहीं होगी। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए हमें अभी से कमर कसनी है। विपक्षी पार्टियां भ्रामक प्रचार करके षड्यंत्र कर रही हैं। हमें जनता के बीच जाकर भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों का लेखा-जोखा जनता के बीच रखना है, ताकि विपक्षियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।”
इस दौरान बंसलाल कटियार, राजेंद्र सिंह चौहान, राजेश सचान, मदन पांडे, श्याम सिंह सिसोदिया, चंद्र कुमार शुक्ला, बबलू कटियार, राकेश तिवारी, रामनरेश भदौरिया, स्वतंत्र पासवान, सत्यम सिंह चौहान, कृष्णा गौतम, बिट्टू द्विवेदी, अमित राजपूत, विकास मिश्रा और जिला मीडिया प्रभारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रेणुका सचान के जिला अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है और वे आगामी चुनावों में पार्टी की जीत के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प ले रहे हैं।
जालौन: जालौन के अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) संजय कुमार ने पॉलीटेक्निक चलो अभियान के दूसरे चरण…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात: जनपद में बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन की औपचारिक शुरुआत हो चुकी…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के कुशल निर्देशन में तहसील भोगनीपुर में कर्मचारियों, अधिकारियों और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिला…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिस प्रशासन को…
उरई: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (पूर्व नाम राजकीय आश्रम…
This website uses cookies.