भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन कर पीएनसी मैनेजर के खिलाफ आवाज उठाकर दुकानदारों के भरपाई की मांग
। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने खागा तहसील परिसर में पीएनसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।

खागा,फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने खागा तहसील परिसर में पीएनसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।
खागा तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि दिनांक 27 व 28 जून 2022 को पी एन सी के मैनेजर राकेश शर्मा द्वारा राष्ट्रीय राज्य मार्ग किनारे रखी दुकानों को जेसीबी द्वारा बिना किसी सूचना के पलट दिया गया। और कुछ लोगों की दुकानें अपनी भूमि धरी भूमि नंबरानो पर रखी हुई थी। उनको भी जेसीबी मशीन द्वारा पलट दिया गया। जिसमें लोगों की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई है। और उनके अंदर रखा सामान भी खराब हो गया। जिससे दुकानदारों का काफी नुकसान हो गया है। और भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा है कि पीएनसी के मैनेजर के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर दुकानदारों का दुकानदारों की भरपाई कराई जाए व पुनः उन्ही स्थानों पर दुकाने रखवायी जाएं। और दोबारा दुकान दारों को परेशान ना किया जाए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.