नई दिल्ली, अमन यात्रा। भारत की तेल कंपनियों की पेट्रोल और डीजल की बिक्री मार्च में क्रमशः 27.4% और 28.6% बढ़ गई। इसकी बिक्री पिछले साल बहुत कम हुई थी, क्योंकि कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से तेल की खपत में कमी आ गई थी। प्रारंभिक उद्योग डेटा के जरिये ये जानकारी सामने आई है।

तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्प, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प और भारत पेट्रोलियम भारत के खुदरा ईंधन आउटलेट का लगभग 90% हिस्सा शेयर करती है। तीनों कंपनियों ने पिछले महीने 24.7 लाख टन गैसोलीन और 64.1 लाख टन गैसोइल की बिक्री की।