भारतीय नव वर्ष राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाएगा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
हिंदू नव वर्ष को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शैक्षिक सत्र के प्रथम कार्यक्रम के रूप में राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाएगा।

- शैक्षिक महासंघ ने सोमवार को ऑनलाइन बैठक कर बताई रूपरेखा
कानपुर देहात। हिंदू नव वर्ष को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शैक्षिक सत्र के प्रथम कार्यक्रम के रूप में राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाएगा।
इसके संबंध में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल द्वारा सोमवार को एक ऑनलाइन बैठक कर एक अप्रैल से शुरू हो रहे शैक्षिक सत्र के प्रथम दिन को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाने की अपील की। बच्चों को भारतीय नव वर्ष, प्रकृति परिवर्तन और नवरात्र के विषय में बताते हुए उनका रोली और चंदन से तिलक कर नव वर्ष और नवीन शैक्षिक सत्र में स्वागत करने की रूपरेखा रखी।
जिला संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी ने बताया कि संगठन की अपील पर शिक्षक मंगलवार को भारतीय नव वर्ष से जुड़े हुए अन्य त्यौहार, विशेषताओं और राष्ट्रीय स्वाभिमान के विषय में छात्रों को जागरूक करेंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.