भारत उत्थान न्यास की ओर से राहगीरों को वितरित किया गया शरबत
भारत उत्थान न्यास के द्वारा कानपुर महानगर स्थित आनन्दपुरी गेट पर पेठा और शरबत वितरण का आयोजन किया गया।उल्लेखनीय है कि उक्त न्यास की सेवा समिति प्रत्येक वर्ष गर्मियों के मौसम में राहगीरों के लिए राहत पहुंचाने का प्रयास करती है जिसके अनुसार मौसमी फलों का वितरण, आवश्यक दवाइयाॅ वितरित की जाती हैं।
अमन यात्रा, कानपुर। भारत उत्थान न्यास के द्वारा कानपुर महानगर स्थित आनन्दपुरी गेट पर पेठा और शरबत वितरण का आयोजन किया गया।उल्लेखनीय है कि उक्त न्यास की सेवा समिति प्रत्येक वर्ष गर्मियों के मौसम में राहगीरों के लिए राहत पहुंचाने का प्रयास करती है जिसके अनुसार मौसमी फलों का वितरण, आवश्यक दवाइयाॅ वितरित की जाती हैं।
ये भी पढ़ें – जनता से मिलकर “चेयरमैन पूनम दिवाकर” ने आभार व्यक्त किया और वहीं जनता ने प्यार स्नेह और आशीर्वाद दिया
इस संबंध में भारत उत्थान न्यास केन्द्रीय अध्यक्ष सुजीत कुंतल ने जानकरी देते हुए बताया कि शरबत वितरण कार्यक्रम के अनुसार समिति के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और इसी क्रम में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
इस अवसर पर न्यास के कोषाध्यक्ष शशि सिंह, मीरा जैन, सुजीत कुंतल, अशोक कुमार गुप्त, अनूप जैन, प्रकाश चन्द्र बगडा,महेंद्र कटारिया,विवेक जैन, मैना जैन, मुस्कान फाऊंडेशन ट्रस्ट से पूजा गुप्ता,अंजू भाटिया,संगीता जोशन आदि ने सेवा के इस नेक और सामाजिक तथा समसामयिक कार्यक्रम में हिस्सेदारी निभाई।