स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे
मस्वरूप ग्राम उद्योग महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में आज उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना युवाओं को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने के लिए स्मार्टफोन की तीसरी लिस्ट के छात्र छात्राओं को महाविद्यालय प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेश तिवारी एवं प्राचार्य डॉक्टर मुकेश चंद्र द्विवेदी जी के हाथों 118 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए.

अमन यात्रा, पुखरायाँ। कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में आज उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना युवाओं को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने के लिए स्मार्टफोन की तीसरी लिस्ट के छात्र छात्राओं को महाविद्यालय प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेश तिवारी एवं प्राचार्य डॉक्टर मुकेश चंद्र द्विवेदी जी के हाथों 118 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे स्मार्टफोन पाने वाले विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए वरिष्ठ सदस्य श्री राजेश तिवारी ने कहा कि आज जिन युवाओं को स्मार्टफोन मिले हैं.
ये भी पढ़े- संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जाए व चिन्हांकन सुनिश्चित करें
वह सब इसके माध्यम से तकनीकी का विकास कर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने इस अवसर पर डॉक्टर हेमेंद्र सिंह डॉ हरीश कुमार सिंह डॉ कमलेश कुमार सिंह डॉ रविंद्र सिंह डॉ रमणीक श्रीवास्तव डॉ इदरीस खान डॉ जितेंद्र कुमार डॉ निधि अग्रवाल श्री संजय कुमार श्री सुनील कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.