जालौन

भारत विकास परिषद मुख्य शाखा उरई का हुआ दायित्व ग्रहण समारोह

भारत विकास परिषद मुख्य शाखा उरई का दायित्व ग्रहण समारोह न्यू मंगलम गेस्ट हाउस उरई में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री  भानु प्रताप सिंह जी मुख्य अतिथि इव सादर विधायक गौरी शंकर वर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अनिल बहुगुणा, इं अजय इटौरियाँ रीजनल मंत्री, जीवन राम गुप्ता उप चेयरमेन समरग्राम अजय महातेले प्रांतीय महासचिव के सानिध्य में संपन्न हुआ ।

उरई(जालौन)। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा उरई का दायित्व ग्रहण समारोह न्यू मंगलम गेस्ट हाउस उरई में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री  भानु प्रताप सिंह जी मुख्य अतिथि इव सादर विधायक गौरी शंकर वर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अनिल बहुगुणा, इं अजय इटौरियाँ रीजनल मंत्री, जीवन राम गुप्ता उप चेयरमेन समरग्राम अजय महातेले प्रांतीय महासचिव के सानिध्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन कर रहे राघवेंद्र जी ने अतिथियों  से  मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जीके प्रतिमाओं पर पुष्पा इव दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया।  कार्यक्रम में पूर्व  निवर्तमान सचिव मोहित सपोलिया ने वर्ष 2021 22 मैं परिषद द्वारा किए गए कार्यों की रिर्पोट प्रस्तुत की वही निवर्तमान कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने अपने कोर्स का विवरण प्रस्तुत किया निवर्तमान अध्यक्ष लखन लाल जी ने अपने कार्यकाल में सभी सदस्यों एवं प्रभारियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने पूरे साल भर मुझे हर तरह का सहयोग प्रदान किया इसके बाद अधिष्ठान अधिकारी अजय मेहतेले नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवीन विश्वकर्मा सचिव राजेश चंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता महिला संयोजिका ममता दोहरिया को अपने दायित्व का बोध कराते हुए शपथ दिलाई और कहा कि भारत विकास परिषद समाज में अग्रणी होकर हर क्षेत्र में सेवा कर रही है हम नवनिर्वाचित टीम से आशा करते हैं कि भारत विकास परिषद की परिकल्पना को साकार करते हुए समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत करे। कार्य करें । भारत विकास परिषद् में 10नए  सदस्य समिलित हुए उन्हें  सदस्यों का संकल्प इंजीनियर अजय ईटोरिया रीजनल मंत्री ने संकल्प दिला कर भारत विकास परिषद में जोड़ा  और कहा की भारत विकास परिषद कि आज आपने दांपत्य सदस्यता ग्रहण की है हम सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हैं और नवनिर्वाचित टीम से आशा व्यक्त की कि उरई में एक स्थाई प्रकल्प की स्थापना करें जिससे भारत विकास परिषद के द्वारा लोगों कीऔर मदद की जा सके इसके लिए उन्होंने आदरणीय सदर विधायकत्र गौरीशंकर एवं सांसद भानु प्रसाद सिंह केंद्रीय मंत्री से अपील की कि वह भारत विकास परिषद को स्थाई प्रकल्प  केभवन बनाने में अपना  सहयोग करें ।अवसर पर जीवन राम गुप्ता ने भारत विकास परिषद के बारे मे विस्तार से जानकारी देते कहा कि  भारत विकास परिषद को ऊंचाइयों पर ले जाने की नई टीम से आशा व्यक्त की।जा सकते हैं विशिष्ट अतिथि अनिल बहु गुणा चेयरमैन नगर पालिका परिषद ने कहा कि भारत विकास परिषद हमेशा लोगों की मदद करने के लिए आगे आती है ऐसे हम सभी भारत विकास परिषद सदस्यों का बहुत-बहुत साधुवाद करते हैं और आशा करते किसी तरह से उस समाज सेवा करते रहे आदरणीय  सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि कोराना काल में मैंने स्वयं देखा कि भारत विकास परिषद ने कैसे लोगों को भोजन पहुंचाया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवा कर उनकी जान बचाई हमारी जहां देखते हैं  भारत विकास परिषद हर क्षेत्र में लोगों की मदद करने के लिए आगे रहती है इव उन्होंने कहा कि इन अजय इटौरिया ने स्थाई भवन बनाने के लिए अपील की है उसके लिए हम अपने विधायक निधि से 25लाखकी राशि देने की घोषणा करते हैं वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद पूरे देश में निस्वार्थ सेवा से  कार्य कर रही है अभी मुझे पूरे देश में विभिन्न क्षेत्रों में जाने का अवसर मिलामैंने देखा  सभी जगह भारत विकास परिषद के लोगों से मुलाकात हुई भारत विकास परिषद के लिए जो संभव मदद होगी हमकरेगे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सचिव राजेश चंद जी ने कहा कि मुझे पुरानी टीम द्वारा जो कार्य चल रहे हैं और जो अधूरे रह गए हैं मैं उन पूरे उनको पूरा करने का प्रयास करूंगा इस और भारत विकास परिषद  काम  शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कर रही है उस को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा इसके लिए हमें आप के सहयोग की आवश्यकता होगी हम सहयोग की अपेक्षा रखते हैं वही अध्यक्ष विश्वकर्मा जी ने अध्यक्ष भले ही है लेकिन हर सदस्य पूरा सहयोग करे  करें तभी भारत विकास परिषद ऊंचाइयों पर पहुंच पाएगी कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने कहा कि कोष बढ़ाने का प्रयास करेंगे महिला संयोजिका ममता दोहराया ने कहा की हमारी महिला टीम परिषद में हर जगह कार्य करेगी और विशेष रूप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्य करना हमारी प्राथमिकता रहेगी इस अवसर पर भूपेन्द्र टोनी अधक्ष्य गहोइ सेवा मंडल डा दिलीप सेठ,श्याम दस गुप्ता अरुण छिरोलिया, पुरषोत्तम घंटी शाखा से इंजीनियर राजीव रेजर अध्यक्ष नरसिंह गहरा जालौन शाखा से राजीव महेश्वरी अध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश एवं उनकी टीम जालौन शाखा से पवन अग्रवाल एवं उनकी टीम उर कि दोनों शाखाओं उरई की दोनों शाखाओं के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता महावीर सराबागी संतोष गुप्ता डॉक्टर ममता स्वर्णकार, शशि सोमेंद सिंह , प्रांतीय उपाधक्ष डा सी पी गुप्ता,राजेश निगोटिया, रीतेश त्रसोलिय,विनय गुप्ता, दीपक गुप्ता, संजय हरकोटी, मंजू गुप्ता , कल्पना कंन कने, अलका कठिल सहित मीडिया बंधु, परिषद सदस्य इव गण मान्य लोग उपस्थित रहे

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक की मौत,दूसरा गंभीर

पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…

2 days ago

गिरधरपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,102 मरीजों का किया गया सफल उपचार

पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…

2 days ago

उपनिदेशक पंचायती राज विभाग रीना चौधरी ने रनिया में विकास कार्यों का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…

2 days ago

भीतरगांव में खाद की किल्लत से किसान परेशान, सहकारी समिति में मची भगदड़

कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…

2 days ago

कानपुर देहात में धान खरीद केंद्रों का हालचाल लेने पहुंचे जिलाधिकारी

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…

2 days ago

कृषि विभाग का हाल बेहाल, डीएम के निरीक्षण में खुले राज

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…

2 days ago

This website uses cookies.