भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार की अध्यक्षता में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, कानपुर देहात की जिला कार्यकारिणी की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार में आयोजित हुई।

कानपुर देहात : जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार की अध्यक्षता में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, कानपुर देहात की जिला कार्यकारिणी की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में पिछले सत्र (2023-2024) के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और उस पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, आगामी सत्र 2024-2025 के लिए संगठन और प्रशिक्षण विभाग की गतिविधियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन और स्काउट/गाइड के खातों में परिवर्तन संबंधी मुद्दों पर भी गहन चर्चा हुई। अपर जिलाधिकारी ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की जिला कार्यकारिणी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक पालन करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर जिला सचिव प्रेम कमल उत्तम, जिला आयुक्त राजनाथ द्विवेदी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शिल्पी कटियार, ट्रेनिंग फाउंसलर कौशल किशोर गौतम, डीसी माध्यमिक सतयनरायण कटियार, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार कटियार, राजकुमार सचान, योगेन्द्र कुमार, आरसी शर्मा, जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.