सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। विगत दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के चलते जिलाधिकारी आलोक सिंह ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में 13 सितंबर का अवकाश घोषित कर दिया गया है एवं सभी को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए हैं।
विदित हो कि विगत दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने परिषदीय छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत अवकाश हेतु जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा था। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है जिसके क्रम में जनपद औरैया, जालौन, ललितपुर, झांसी, कन्नौज व फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। उसी क्रम में जनपद में भी संगठन द्वारा बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत मांग की गई है।
जिला संगठन मंत्री अनन्त त्रिवेदी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण परिषदीय विद्यालयों में जल भराव हो गया है एवं भरे हुए पानी और कक्षा कक्ष में विषैले जीव जंतुओं के कारण कोई अपरिहार्य घटना हो सकती है। जिलाध्यक्ष महिला संवर्ग ज्योत्सना गुप्ता ने बताया कि कुछ परिषदीय विद्यालयों के परिसर में निष्प्रयोज्य एवं जर्जर भवन भी खड़ें हैं और लगातार बारिश में उनके भरभरा कर गिरने की संभावना है। जिस कारण से बच्चों की सुरक्षा के चलते संगठन ने कक्षा एक से कक्षा आठ तक के बच्चों के अवकाश की मांग की है।
इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार महामंत्री सुनील कुमार जिला उपाध्यक्ष संत कुमार दीक्षित अजय कुमार गुप्ता जिला मंत्री विवेक पाल मीडिया प्रभारी नौशाद अहमद आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.