भीतरगांव मे बैंक ऑफ़ बडौदा शाखा का नई बिल्डिंग में स्थानांतरण,हुआ उद्घाटन
भीतरगांव चौकी क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा का लाभ दे रहे बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा का स्थानांतरण अब कस्बे के ही फक्कड़ चौराहे के पास बनी नई बिल्डिंग में हुआ है। सोमवार को नई बिल्डिंग में बैंक की शाखा का उद्घाटन किया गया। सोमवार को नई शाखा का उद्घाटन उप क्षेत्रीय प्रबंधक रामचंद्र सचान के द्वारा किया गया

घाटमपुर कानपुर नगर। भीतरगांव चौकी क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा का लाभ दे रहे बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा का स्थानांतरण अब कस्बे के ही फक्कड़ चौराहे के पास बनी नई बिल्डिंग में हुआ है। सोमवार को नई बिल्डिंग में बैंक की शाखा का उद्घाटन किया गया। सोमवार को नई शाखा का उद्घाटन उप क्षेत्रीय प्रबंधक रामचंद्र सचान के द्वारा किया गया । वर्तमान शाखा प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि पिछले 48 वर्षों से बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा कस्बे के अवस्थी मेडिकल स्टोर के पास से संचालित थी। ग्राहकों को हो रही असुविधा को देखते हुए शाखा का स्थानांतरण अब फक्कड़ चौराहे के पास बनी नई बिल्डिंग में किया गया है। जहां से शाखा संचालित होगी। शाखा उद्घाटन में शाखा प्रबंधक सतीश कुमार के अलावा आशुतोष शुक्ला कमलकांत, प्रेमचंद, आनंद कुमार निशा, सी पी त्रिपाठी,बनी सिंह सहित काफी संख्या में बैंक ग्राहक मौके पर मौजूद रहे।.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.