लखनऊ / कानपुर देहात। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रदेश कार्यकारिणी ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा द्वारा 5 जून से 11 जून तक समर कैंप आयोजित किए जाने के संबंध में जारी किए गए आदेश के विरोध में बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रदेशीय मंत्री प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि जहां एक ओर मौसम विभाग द्वारा लगातार भीषण गर्मी और लू के कारण धूप में न निकलने की सलाह दी जा रही है.
वहीं दूसरी ओर बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों को 5 जून से 11 जून तक खोलकर नन्हे मुन्ने बच्चों को विद्यालय आने के आदेश निर्गत किए जा रहे हैं इस अव्यवहारिक आदेश के विरोध में संगठन ने ज्ञापन सौंपा है। जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि ग्रीष्म अवकाश में शिक्षक अपने परिवार को तीर्थ यात्रा व देशाटन के लिए ले जाते हैं।
वर्ष भर में इसी समय का सभी शिक्षकों को इंतजार रहता है जिसमें वह अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां एवं दायित्वों का निर्वहन करते हैं गैर जनपदों से आने वाले शिक्षक अपने जनपद प्रस्थान कर जाते हैं। ऐसी स्थिति में इस प्रकार के आदेश केवल मानसिक रूप से प्रताड़ित करना भर है। जिला संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के टाइम एण्ड मोशन शासनादेश का खुला उल्लंघन करते हुए ग्रीष्मवकाश में विद्यालय खोलने का आदेश जारी किया गया जिसका संगठन विरोध करता है।
कानपुर देहात : जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन और किशोरपुर के निवासी सुशील सचान व अकबाल…
कानपुर: देवरिया जनपद की 14 वर्षीय अनुष्का सिंह के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पानी…
कानपुर नगर: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC), कानपुर क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा…
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: आज माती स्थित रोडवेज के माती डिपो में संयुक्त परिषद के…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर, जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह ने…
कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के कुशल निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध…
This website uses cookies.