पुखरायां। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जैनपुर कस्बे में सोमवार को भीषण शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए नवा कांति समिति के तत्वाधान में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर क्षेत्र के आर्थिक रूप से संपन्न लोगों तथा समाजसेवी संस्थाओं से भी जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की गई तथा समिति की उपलब्धियों के बारे में बताया गया।बताते चलें कि उत्तर भारत समेत समूचा उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण शीतलहर की चपेट में है।लोग जरूरी कार्यों को छोड़कर घर से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं।गांवों कस्बों में भी लोग भीषण ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं।
वहीं भीषण ठंड को देखते हुए स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।इसी को दृष्टिगत रखते हुए असहाय व लाचारों को भीषण ठंड से बचाने के लिए कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील के जैनपुर में नवाकांत समिति के तत्वाधन में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर करीब दो दर्जन जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।समिति के जिला मैनेजर रामकिशन त्यागी ने कहा कि समिति भारत देश के कई राज्यों में सोशल वर्क का कार्य कर रही है।समिति के द्वारा जरूरतमंदों को पानी,बिजली,शिक्षा,गर्म कपड़े सिलाई प्रशिक्षण केंद्र,वृद्धा आश्रम इत्यादि सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।यह समस्त कार्य समिति के डायरेक्टर कांतिलाल के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।इस मौके पर हरि ओम त्यागी,आनंद श्री,ओम त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।
पुखरायां।डेरापुर थाना क्षेत्र के बिहारी गांव से रविवार रात्रि अज्ञात चोरों ने तीन भैस समेत पांच जानवर पार कर दिए।जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।थाना क्षेत्र के बिहारी गांव निवासी विनोद उर्फ लालू पुत्र जसवंत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए थाना पुलिस को बताया कि बीते रविवार की रात्रि लगभग एक बजे उसकी तथा उसके बड़े भाई राजेंद्र कुमार व चचेरे भाई राजेश कुमार की कुल मिलाकर तीन भैस व दो पडिया समेत पांच जानवर अज्ञात चोरों द्वारा पार कर दिए गए।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की गई है।
लखनऊ: कानपुर देहात की भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणुका सचान ने आज अपने सहयोगियों के साथ…
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक स्थित वीरांगना अवंतीबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)…
कानपुर देहात में आगामी त्योहारों ईदुल फितर, चैत्र नवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है।पुलिस…
चांदापुर, भोगनीपुर : रमजानुल मुबारक के आखिरी जुमे के मौके पर आज चांदापुर में अलविदा जुमे…
कानपुर देहात : मंगलपुर थाना क्षेत्र के प्रयागपुर गांव में शुक्रवार को एक दुखद घटना ने…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : जनपद मुख्यालय कानपुर देहात की प्रमुख नगर पंचायत अकबरपुर के…
This website uses cookies.