भीषण शीत लहर को देखते हुए राजस्व विभाग द्वारा प्राप्त कंबलों का वितरण किया गया
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौकी में सोमवार को भीषण शीत लहर को देखते हुए राजस्व विभाग द्वारा प्राप्त कंबलों का वितरण किया गया।इस अवसर पर आर्थिक रूप से संपन्न लोगों तथा समाजसेवी संस्थाओं से भी इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौकी में सोमवार को भीषण शीत लहर को देखते हुए राजस्व विभाग द्वारा प्राप्त कंबलों का वितरण किया गया।इस अवसर पर आर्थिक रूप से संपन्न लोगों तथा समाजसेवी संस्थाओं से भी इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई।
उत्तर भारत समेत समूचा उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण शीत लहर की चपेट में है।प्रदेश सरकार ने निराश्रित और खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर लोगों को भीषण शीत लहर से बचाने की कवायद तेज कर दी है।इसी के तहत भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौकी में निराश्रित व असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा प्राप्त कंबलों का वितरण किया गया।राजस्वकर्मी दीपेंद्र ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं तथा क्षेत्र के आर्थिक रूप से संपन्न लोगों को भी इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।इस मौके पर एल एन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य रविंद्र यादव,रामचंद्र सविता,अरविंद कुमार,जय सिंह,देवेंद्र सिंह,राकेश कुमार,अभिषेक कुमार,अनिरुद्ध कुमार,रामलखन,शिवकुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.