कानपुर
भूतपूर्व फौजी ने फांसी लगाकर जान दी, परिजन बेहाल
सचेंड़ी के उदयपुर निवासी अनिल सिंह उर्फ कल्लू भूत पूर्व फौजी ने फांसी लगाकर जान दी. मृतक के पिता का नाम विजय बहादुर है. आदर्स उर्फ प्रेम बेटी वैष्णवी 5 साल है. बेटा इंटर का छात्र है पास के ही जगदेव सिंह इंटर कालेज का क्षात्र है. मृतक की शादी नीतू उर्फ बसंती से सन 2000 मे बान्दा के पर्सौली मे हुई थी

सचेंड़ी, अनीस अहमद : सचेंड़ी के उदयपुर निवासी अनिल सिंह उर्फ कल्लू भूत पूर्व फौजी ने फांसी लगाकर जान दी. मृतक के पिता का नाम विजय बहादुर है. आदर्स उर्फ प्रेम बेटी वैष्णवी 5 साल है. बेटा इंटर का छात्र है पास के ही जगदेव सिंह इंटर कालेज का क्षात्र है. मृतक की शादी नीतू उर्फ बसंती से सन 2000 मे बान्दा के पर्सौली मे हुई थी बेटे के जन्म होने के उपरांत नीतू की मौत हो गई इसके बाद 2004 मे दूसरी सादी उन्नाव के नादा खेडा मे हुई थी.
सेना मे लगभग 12 साल नौकरी की सेना ने बाद मे नौकरी से निकाल दिया गया. जिसका केस चल रहा है एक बीघा जमीन थी वो भी केस को चलते बेच दी थी अपना जीवन यापन प्राइवेट कंपनी में काम करके रहा था कोरोना काल में प्राइवेट नौकरी भी छूट गई थी. कई बार आत्म हत्या का कर चुका था प्रयास नसे का आदी था अनिल आज फांसी लगा कर की अपनी जीवन लीला समाप्त की.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.