ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कस्बे के सरायं गांव स्थित अनंत कृपा धाम मंदिर स्थल में रविवार को आयोजक मंडल द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया।इस अवसर पर कथा के महत्त्व के विषय में बताया गया।
रविवार को कस्बे के सराय गांव स्थित अनंत कृपा धाम मंदिर स्थल में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ के अवसर पर महिलाओं द्वारा गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई।श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन श्रद्धालुओं को कथा का अमृत पान कराते हुए भागवताचार्य पंडित कौशल किशोर शुक्ला ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण मात्र करने से ही मनुष्य के पापों का नाश हो जाता है।
दुनिया में भवसागर से पार उतरने का सबसे उत्तम साधन श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना है।उन्होंने कहा कि सबसे पहले महर्षि व्यास ने राजा परीक्षित को श्रीमद्भागवत कथा का अमृत मान कराया।जिससे राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्त हुई।उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना बड़े भाग्य से मिलता है।कथा का समापन 20 जुलाई शनिवार को होगा।तत्पश्चात 21 जुलाई रविवार को कथा के समापन के अवसर पर हवन पूजन के पश्चात नगर पालिका पुखरायां बैंक्वेट हॉल में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर परीक्षित वी के मिश्रा प्रवक्ता श्री राम स्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कालेज पुखरायां उनकी पत्नी विमलेश मिश्रा,प्रमोद कुमार मिश्रा,वर्तिका मिश्रा,विकास मिश्रा,सोनम मिश्रा,प्रशांत मिश्रा,राधा मिश्रा,हिमांशु मिश्रा,शुभ मिश्रा,शुभी मिश्रा,पर्व मिश्रा,श्रष्टि समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.