G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग, रेशम विभाग, उत्तर प्रदेश के मंत्री राकेश सचान ने माती स्थित निरीक्षण भवन में भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
बैठक में परिवहन, स्वास्थ्य, वन, कृषि, पशुधन, विद्युत, जल जीवन मिशन, डीसी मनरेगा, सिंचाई, लघु सिंचाई, लोक निर्माण, नगर पंचायत, नगर पालिका, मंडी परिषद्, जिला पंचायत और मलासा, अमरौधा, सरवनखेड़ा के खंड विकास अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
मंत्री सचान ने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलापूर्ति, सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए और जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को जोड़ा जाए। पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाए और निर्माण कार्य समय के भीतर पूरे किए जाएं।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए मंत्री ने सर्वे कार्य को समय पर पूरा करने और सभी पात्रों को सूची में शामिल करने के निर्देश दिए। परियोजना निदेशक ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सर्वे कार्य प्रगति पर है। मंत्री ने तीनों ब्लॉकों में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए मंत्री ने कार्यों में तेजी लाने और सरकार की मंशा के अनुरूप हर घर को पाइपलाइन से जल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्यों का भौतिक निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाइपलाइन डालने के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों का भुगतान गुणवत्तापूर्ण मरम्मत के बाद ही किया जाएगा।
सिंचाई विभाग को नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने, टीम बनाकर कार्यों का सत्यापन करने और तालाबों में पानी भरने के निर्देश दिए गए। वन विभाग को नई और चौड़ी की गई सड़कों के किनारे वृक्षारोपण कराने के लिए कहा गया। विद्युत विभाग को सड़कों के पास स्थित विद्युत पोलों को निर्धारित दूरी पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए, जिस पर विभाग ने बताया कि पोल शिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर है और शेष पोल जल्द ही हटा दिए जाएंगे। मंत्री ने देवराहट में विद्युत सबस्टेशन बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश दिए।
नगर निकायों में जोड़े गए नए क्षेत्रों से संबंधित विकास कार्यों और अन्य विकास कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री युवा योजना के तहत शत-प्रतिशत लाभार्थियों को जोड़ने और दुआरी में टेक्सटाइल पार्क के लिए आवश्यक कार्रवाई तेजी से करने के निर्देश दिए गए। औद्योगिक इकाइयों के विकास के लिए आधारभूत संरचना के विकास कार्यों में तेजी लाने की बात भी कही गई। जिला पंचायत को विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यों को समय पर पूरा करने और नए प्रस्तावों को सूची में शामिल करने के निर्देश दिए गए।
गौशालाओं के संबंध में मंत्री ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने, पशुओं के लिए पेयजल, चारा और भूसा सुनिश्चित करने तथा समय-समय पर निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षित करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुखरायां में बस अड्डे के निर्माण के लिए अधिशाषी अधिकारी को शीघ्र जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए।
अंत में मंत्री सचान ने स्पष्ट किया कि सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना प्राथमिकता होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से जनहित में समर्पण भाव से कार्य करने और जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का आग्रह किया।
बैठक में जिलाधिकारी आलोक सिंह ने मंत्री द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया और सभी अधिकारियों को निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
इससे पूर्व मंत्री सचान ने सर्किट हाउस परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन., अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, सीएमओ डॉ. एके सिंह, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, उप निदेशक कृषि रामबचन राम, उपायुक्त उद्योग मो. सउद, एक्सिएन आरईडी, एक्सियन विद्युत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
This website uses cookies.