भोगनीपुर के भोगी सागर में भव्य जागरण, सपा नेता नरेंद्र पाल सिंह ने की मां भगवती की आरती
विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के ग्राम भोगी सागर में भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भोगनीपुर के पूर्व प्रत्याशी और वरिष्ठ सपा नेता नरेंद्र पाल सिंह 'मनु' ने मां भगवती की आरती कर जागरण का शुभारंभ किया।

- नरेंद्र नादान एंड जागरण पार्टी की प्रस्तुति से भक्तिमय हुआ माहौल
सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां: विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के ग्राम भोगी सागर में भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भोगनीपुर के पूर्व प्रत्याशी और वरिष्ठ सपा नेता नरेंद्र पाल सिंह ‘मनु’ ने मां भगवती की आरती कर जागरण का शुभारंभ किया।
नरेंद्र नादान एंड जागरण पार्टी, कानपुर की प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जागरण में प्रसिद्ध कलाकारों जैसे गुड़िया, सलोनी, सनी सरताज, मनोज शर्मा, और नरेंद्र नादान ने भक्ति गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। ग्रामीणों और कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि नरेंद्र पाल सिंह ‘मनु’ भैया और अन्य विशिष्ट अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान समर्पित भक्ति गीतों ने श्रद्धालुओं के बीच उत्साह और आस्था का माहौल बना दिया।
जागरण के समापन पर सभी उपस्थितों ने मां भगवती के आशीर्वाद की कामना की और इस आयोजन की सफलता की सराहना की। इस दौरान कार्यक्रम में दिलीप यादव सदस्य जिला पंचायत; परमानंद यादव राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा; सुरेंद्र सिंह यादव, जगराम सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख; भारत सिंह, पूर्व प्रधान; और सुरेंद्र यादव जैसे प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति रही। कमेटी की ओर से सुरजीत सिंह, जगराम सिंह, पूरन यादव, राम गणेश यादव, प्रवेश यादव और राजू यादव ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभाली।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.