भोगनीपुर कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन
भोगनीपुर कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर उपजिलाधिकारी भोगनीपुर तथा क्षेत्राधिकारी ने संयुक्त रूप से मिलजुलकर शिकायतों को सुना तथा उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश मौजूद पुलिसकर्मियों तथा राजस्वकर्मियों को दिए बताते चलें कि प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे शनिवार को प्रदेश से सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है.
- उपजिलाधिकारी भोगनीपुर तथा क्षेत्राधिकारी ने संयुक्त रूप से मिलजुलकर शिकायतों को सुना तथा उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए
पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर उपजिलाधिकारी भोगनीपुर तथा क्षेत्राधिकारी ने संयुक्त रूप से मिलजुलकर शिकायतों को सुना तथा उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश मौजूद पुलिसकर्मियों तथा राजस्वकर्मियों को दिए बताते चलें कि प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे शनिवार को प्रदेश से सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।जहां पर पुलिस अधिकारियों के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी पहुंचकर जन समस्या सुनते हैं और समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समाधान कराया जाता है।जनसमस्या के समाधान के लिए सूबे के मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश कर दिए है कि जनसमस्या को सुनकर समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाए।
इसी के चलते शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भोगनीपुर महेंद्र सिंह तथा क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने संयुक्त रूप से जनसमस्याओं को सुना।वहीं इस दौरान शिकायतकर्ताओं द्वारा पुलिस और भूमि विवाद से संबंधित कुल 16 शिकायती प्रार्थना पत्र दिए गए।जिनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश मौके पर मौजूद राजस्वकर्मियों तथा पुलिसकर्मी को दिए गए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है।इस मौके पर कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला, एस आई चरन सिंह, एस आई दयानंद झा, एस आई चैनपाल सिंह,चौकी इंचार्ज अमरौधा रजनीश कुमार वर्मा ,चौकी इंचार्ज देवीपुर किशन पाल सिंह,चौकी इंचार्ज पुखरायां अनुज अवस्थी,सहित राजस्वकर्मी तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।