भोगनीपुर तहसील के अधिवक्ताओं की सभी मांगे पूरी होने पर खत्म हुई हड़ताल
भोगनीपुर तहसील में अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य से विरत 13 सूत्रीय मांगों के क्रमिक अनशन को लेकर उपजिलाधकारी भोगनीपुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

पुखरायां,अमन यात्रा : भोगनीपुर तहसील में अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य से विरत 13 सूत्रीय मांगों के क्रमिक अनशन को लेकर उपजिलाधकारी भोगनीपुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था जिसमें अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार और तानाशाही के आरोप लगाते हुए तहसील परिसर में उपजिलाधकारी व कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की और हाडताल पर बैठ गए। तब बृहस्पतिवार के दिन उपजिलाधिकारी भोगनीपुर अजय राय ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री से बात चीत करने को कहा उसके बाद बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी ने अपनी सभी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी से एक एक बिंदु पर चर्चा की और सभी अधिवक्ताओं ने बारी बारी से अपनी बातें कही। उसके बाद उपजिलाधिकारी भोगनीपुर ने सभी अधिवक्ताओं से वदा किया कि में सभी सामाष्यो का निस्तारण जल्द से जल्द करूंगा और भृष्ठाचारी कार्मचारियो पर कार्रवाई करूंगा। और फिर सभी अधिवक्ताओं से हड़ताल खत्म करने की अपील की। इस दौरान तहसीलदार भोगनीपुर अनीता शेखर, नायाब तहसीलदार भोगनीपुर,सम्पत लाल यादव एडवोकेट , मुलायम सिंह यादव एडवोकेट, धर्म सिंह यादव, दिग्विजय अध्यक्ष, अतरसिंह महामंत्री,दिपक पाण्डेय,अनिल बाजपेई, जीतेन्द्र सचान, बालाराम पाल, संतोष गोयल, संतोष सचान, दिनेश मिश्रा,संतुन सचान, विजय सचान,मिस्बहुल रहमान,जक्कन हुसैन, रामजन्म यादव, शिवसिंह यादव, जगदीश अग्नोहत्री,वी पी सिंह, सर्वेश यादव, सुनील यादव, बलवंत सिंह यादव, बृजभान सिंह सचान, शिवप्रकाश यादव ,आदि अधिवाक्तगण उपस्थित रहे थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.