भोगनीपुर तहसील में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन की बैठक
सात सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आवारा पशुओं और खाद की समस्या से निजात दिलाने का छाया रहा मुद्दा
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील परिसर में सोमवार को तहसील अध्यक्ष श्रीबाबू बुंदेला की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।किसान नेताओं ने आवारा पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने पर मुआवजे की मांग की।
उन्होंने क्रय विक्रय समितियों से पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की भी मांग रखी।पंचायत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवास पात्रता की जांच कर जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया।स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की मांग करते हुए गांव गांव में मेडिकल टीम भेजने और दवा छिड़काव की मांग की गई।
किसानों ने अधूरी पड़ी पानी की टंकियों को पूरा करने और खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत की भी मांग रखी।वहीं इस अवसर पर राजनरायन,रामसनेही,ताहर सिंह,राम प्रकाश,लक्ष्मी नारायण,मिहीलाल,अमर सिंह,राम अवतार,सुरेंद्र सिंह सहित अन्य किसान नेताओं ने तहसीलदार प्रिया सिंह को राष्ट्रपति के नाम 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढ़े- कानपुर देहात : रबी 2025-26: किसानों को मिलेगा मुफ्त दलहनी बीज मिनीकिट
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.