भोगनीपुर फायर स्टेशन की ओर से आग बुझाने का दिया गया प्रशिक्षण
स्थानीय बाईपास पर स्थित राजरानी इंटर कॉलेज में आज बुधवार को भोगनीपुर फायर स्टेशन की ओर से अकस्मात आग लगने जैसी आपदा पर अग्निशमन यंत्र चलाने और गैस सिलेंडर में आग लगने पर उसे बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया l

- राजरानी दुलीचंद इंटर कॉलेज में पहुंचे अग्निशमन अधिकारी
- प्रधानाचार्य मनीष शर्मा ने कहा कि आग जैसी आपदा पर रहे सतर्क
रामसेवक वर्मा,पुखरायाl स्थानीय बाईपास पर स्थित राजरानी इंटर कॉलेज में आज बुधवार को भोगनीपुर फायर स्टेशन की ओर से अकस्मात आग लगने जैसी आपदा पर अग्निशमन यंत्र चलाने और गैस सिलेंडर में आग लगने पर उसे बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया l
फायर स्टेशन भोगनीपुर की ओर से उप निरीक्षक जय सिंह जादौन, फायरमैन सागर पाल और अमित पटेल ने कॉलेज के प्रांगण में पहुंचकर सभी शिक्षकों और छात्र एवं छात्राओं को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया l
राजरानी दुलीचंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनीष शर्मा ने बताया कि आग लगने वाली आपदा कभी भी और कहीं भी घटित हो सकती है इसलिए छात्र और छात्राओं को भोगनीपुर फायर स्टेशन की ओर से प्रशिक्षण देना बहुत ही सराहनीय कार्य है l ऐसी आपदाओं के प्रति जनमानस को हमेशा सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है l भोगनीपुर फायर स्टेशन की ओर से आए उपनिरीक्षक जय सिंह जादौन ने कहा कि गैस सिलेंडर में आग लगने पर उसमें सतर्कता से बाल्टी या कंबल ढककर उसे बुझाया जा सकता है l और यदि किसी समय अचानक आग लगने की आपदा आ जाए तो अग्निशमन यंत्र को तुरंत चालू कर देना चाहिए इससे बढ़ती हुई आग पर नियंत्रण हो जाता है l
इस मौके पर विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के अलावा शिक्षक कृष्ण कुमार सचान, पुनीता देवी, अभिषेक शाक्य, अजीत कटियार, रूप नारायण शास्त्री, इंद्रपाल, सौरभ शर्मा, कपिल सचान, हिमांशु शर्मा, प्रमोद यादव, महेंद्र कुमार, राजबहादुर आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.