भोगनीपुर, बरौर तथा सट्टी थाने में थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन
भोगनीपुर, बरौर तथा सट्टी थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।वहीं कुछ शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण के निर्देश मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों तथा राजस्वकर्मियों को दिए गए।
- फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया गया
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। शनिवार को भोगनीपुर, बरौर तथा सट्टी थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।वहीं कुछ शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण के निर्देश मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों तथा राजस्वकर्मियों को दिए गए। शनिवार को सट्टी थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर जिलाधिकारी आलोक सिंह तथा पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने संयुक्त रूप से मिलकर शिकायतों को सुना।इस अवसर पर शिकायतों का टोटा रहा।
शिकायतकर्ता द्वारा भूमि विवाद से जुड़ी हुई केवल एक शिकायत दर्ज की गई।जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने शिकायत को सुनकर मौके पर निस्तारण कराया।जिलाधिकारी आलोक सिंह ने कहा कि थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों का राजस्वकर्मी व पुलिसकर्मी मौके पर जाकर समय के अंदर निस्तारण कराएं।प्राप्त शिकायतों का फीडबैक लिया जाएगा।इस काम में हीला हवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।इस मौके पर थाना इंचार्ज शिवशंकर सिंह,एस आई प्रेमकुमार,एस आई जयंत फौजदार,राजस्वकर्मी सर्वेश,अनुज आदि मौजूद रहे।
बरौर थाने में थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी अनिलेश कुमार ने शिकायतों को सुना।इस दौरान शिकायतकर्ताओं द्वारा राजस्व से जुड़ी हुई कुल तीन शिकायतें दर्ज की गईं।जिनमे से दो का निस्तारण मौजूद राजस्वकर्मी तथा पुलिसकर्मियों द्वारा मौके पर किया गया।शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समय के अंदर निस्तारण के निर्देश दिए गए।इस मौके पर एस आई अखिलेश कुमार,हेड कांस्टेबल योगेंद्र कुमार,राजस्व निरीक्षक रामविलास पाल,राजस्वकर्मी अजीत सिंह,प्रतीक बाजपेई,रामविलास आजाद,शिवानी वर्मा,रिचा शर्मा सहित फरियादी मौजूद रहे।भोगनीपुर में कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने फरियादियों की शिकायतों को सुना।इस दौरान प्राप्त कुल दो शिकायतों को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण किया गया।कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने कहा कि थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय के अंदर निस्तारण सुनिश्चित करें।इस मौके पर इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह सहित पुलिसकर्मी व राजस्वकर्मी मौजूद रहे।