सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां: केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम 1961 में प्रस्तावित संशोधन बिल के विरोध में आज बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बार एसोसिएशन भोगनीपुर, कानपुर देहात ने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम जन्म सिंह यादव एडवोकेट ने की। अधिवक्ताओं ने विधेयक को उनके अधिकारों पर कुठाराघात बताते हुए सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
प्रदर्शन में शामिल हुए प्रमुख अधिवक्ता
विरोध प्रदर्शन में बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव सिंह यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कटियार, महामंत्री बलीमुद्दीन शेख, संयुक्त मंत्री ध्रुव कुमार निषाद, कोषाध्यक्ष शिव मोहन सिंह यादव, पुस्तकालय अध्यक्ष चंद्रशेखर आर्य, एडिटर आदर्श सचान, पूर्व महामंत्री अतर सिंह यादव सहित रविनारायण दुबे, संतोष सचान, असीम खान, बालक राम पाल, रामविलास पास, ब्रजभान सचान, लक्ष्मी नारायण, उमाशंकर यादव, सत्येंद्र सिंह, अनिल मेहरोत्रा, अनादि मिश्रा, अखिलेश यादव, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, अनुराग यादव, जागेश्वर प्रताप सिंह और शोभित मेहरोत्रा जैसे प्रमुख अधिवक्ता शामिल रहे।
विधेयक को बताया अधिवक्ताओं के हितों के खिलाफ
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम जन्म सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तैयार किया गया यह संशोधन बिल अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता और अधिकारों को कमजोर करने वाला है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इसे वापस नहीं लिया गया तो अधिवक्ता समुदाय व्यापक आंदोलन के लिए तैयार है। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपनी नाराजगी व्यक्त की।
यह प्रदर्शन कानपुर देहात के भोगनीपुर में अधिवक्ताओं के बीच गहरे असंतोष को दर्शाता है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और बड़े स्तर पर विरोध की संभावना को बल देता है।
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
This website uses cookies.