कानपुर देहात : भोगनीपुर की धरती आज समाजवादी रंग में सराबोर हो उठी। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप के आगमन पर कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। हर तरफ नारों की गूंज और ढोल-नगाड़ों की थाप ने माहौल को जोशीला बना दिया।
प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने वीर अब्दुल हमीद चौक पर पहुंचकर अमर शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा देश के वीर सपूतों का सम्मान करती है। उन्होंने चौक को और भव्य बनाने का वादा किया, जिससे यह स्थल युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सके।
विधानसभा अध्यक्ष राघव अग्निहोत्री ने प्रदेश अध्यक्ष और डॉ. राजपाल कश्यप का अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर भव्य अभिनंदन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने ‘प्रदेश अध्यक्ष जिंदाबाद’ और ‘समाजवादी पार्टी जिंदाबाद’ के नारे लगाए।
प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2027 का चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए निर्णायक होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता के बीच जाने और सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीबों, किसानों और मजदूरों की पार्टी है और हमेशा उनके हितों के लिए संघर्ष करती रहेगी।
जिला अध्यक्ष अरुण कुमार बबलू राजा ने कहा कि भोगनीपुर के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए उत्साहित थे और 2027 के चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए तैयार हैं। राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटिहार ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों से जनता प्रभावित है और 2027 में परिवर्तन निश्चित है।
इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु बाबू, वरिष्ठ सपा नेता बनारसी बाबू पाल, पूर्व जिला अध्यक्ष समरथ पाल, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बृजमोहन फौजी, पूर्व जिला अध्यक्ष युवजन सभा काशिफ खान, अमित यादव, कंचनमठी, श्री कृष्ण फौजी, राजकुमार त्रिवेदी, धर्मेंद्र सिंह, अभिताभ कुरैशी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष के भाषण ने कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया। उन्होंने 2027 के चुनाव में जीत का संकल्प लिया और कहा कि वे पार्टी को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
पुखरायां कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बीते 19 मार्च से चल रहे मूल्यांकन…
मीरपुर पुखरायां: मीरपुर पुखरायां में बीते दिवस क्रिएटिव कैनवास प्ले स्कूल का भव्य शुभारंभ हुआ।…
कानपुर देहात: रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के किशनपुर में रविवार को नवकांति समिति द्वारा लगाए गए…
पुखरायां। कानपुर देहात के रूरा कस्बे में एक निजी अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने…
संदलपुर। कानपुर देहात में मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ चार,पांच…
माती: माती स्थित पार्टी कार्यालय में महान समाजवादी विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती…
This website uses cookies.