G-4NBN9P2G16
पुखरायां। शनिवार को भोगनीपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह ने जनसमस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कुल 124 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
आवारा जानवरों से परेशान किसान पहुंचे
समाधान दिवस के दौरान आवारा जानवरों का मुद्दा मुख्य रूप से छाया रहा। मूसानगर क्षेत्र के कछगांव, चौकी, इमलिया, और सराय जैसे गांवों से करीब आधा सैकड़ा किसानों ने तहसील पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं। किसानों ने बताया कि गांवों में करीब 500 आवारा गौवंश उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसान रातभर जागकर अपनी फसल की रक्षा करने को मजबूर हैं और कई बार इन जानवरों के कारण दुर्घटनाओं का सामना भी करना पड़ता है।
उपजिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
किसानों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का फीडबैक भी लिया जाएगा।
अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद
इस अवसर पर नायब तहसीलदार सूर्यप्रकाश, खंड विकास अधिकारी अमरौधा गजेंद्र तिवारी, खंड विकास अधिकारी मलासा संजू सिंह, एडीओ पंचायत मलासा आदित्य शुक्ला, उपखंड अधिकारी आर के वर्मा, एडीओ आईएसबी बलवीर प्रजापति, पंचायत सचिव मधुलता आदित्य, चकबंदी अधिकारी सी बी सिंह, ईओ पुखरायां अजय कुमार, थाना प्रभारी बरौर कालीचरन कुशवाहा, थाना प्रभारी देवराहट ललिता मेहता, थाना प्रभारी मूसानगर शिवनारायन सिंह,राजस्वकर्मी प्रतीक बाजपेई सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि हर शिकायत का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा और इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने उपस्थित फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा।
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
This website uses cookies.