पुखरायां: शनिवार को भोगनीपुर तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दुष्यंत कुमार मौर्या ने जनसमस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 76 फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें से चार का निस्तारण मौके पर कराया गया, जबकि शेष के लिए गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों ने राजस्व, पुलिस, विद्युत और अन्य विभागों से संबंधित अपनी समस्याएं रखीं। एडीएम दुष्यंत कुमार मौर्या ने एक-एक शिकायत को ध्यान से सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। चार शिकायतों का समाधान तत्काल प्रभाव से कर दिया गया।
एडीएम ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा, “सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय पर और मौके पर जाकर सुनिश्चित करें। हर शिकायत का फीडबैक लिया जाएगा। इस कार्य में किसी भी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने गुणवत्ता के साथ शिकायतों के समाधान पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी डॉ. जीतेंद्र कटियार, तहसीलदार डॉ. प्रिया सिंह, क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह और खंड विकास अधिकारी मलासा संजू सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने शिकायतों के निस्तारण में सक्रिय सहयोग दिया, जिससे फरियादियों में संतुष्टि का भाव दिखा।
भोगनीपुर तहसील में आयोजित यह सम्पूर्ण समाधान दिवस जनता और प्रशासन के बीच संवाद का मजबूत मंच साबित हुआ। एडीएम के नेतृत्व में अधिकारियों ने न केवल समस्याओं को सुना, बल्कि उनके समाधान के लिए ठोस कदम भी उठाए। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अपनी परेशानियों के निवारण का प्रभावी जरिया बताया।
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम भंदेमऊ गांव में बुधवार को एक महिला…
कानपुर देहात – कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के भैंसाया गांव में आज एक हृदयविदारक…
जालौन: परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में, उरई (जालौन) में स्कूल वाहनों…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम गौरी रज्जन में चलाए जा रहे संचारी रोग…
कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने आज विकासखंड सरवनखेड़ा की ग्राम पंचायत सैंथा…
कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने आज विकासखंड सरवनखेड़ा में स्थित शाहजहाँपुर…
This website uses cookies.