पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली परिसर में गुरुवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में होली तथा रमजान पर्वों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्व को शांति व सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई वहीं हुड़दंगियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही गई। गुरुवार को कोतवाली परिसर में होली,रमजान आदि पर्वों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में हिंदू तथा मुसलमान दोनों सम्प्रदाय के लोगों ने हिस्सा लिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी डॉ जीतेंद्र कटियार ने कहा कि प्रेम व सौहाद्र का प्रतीक होली शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं।आपसी मेलजोल कायम रखें।इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।साथ ही कहा कि होलिका दहन स्थल पर किसी भी प्रकार का विवाद होने पर सूचना तत्काल पुलिस को दें।
अमन चैन में खलल कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी।इस मौके पर कोतवाल अंजन कुमार सिंह,इंस्पेक्टर क्राइम अमरेंद्र बहादुर सिंह,एस आई अवनीश कुमार,पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजा पटेल,पूर्व प्रधान शिवसिंह यादव,प्रधान ओंकार सिंह,प्रधान गोपाल सिंह,मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार,संजय संखवार,अंकित मिश्रा,अर्जुन सिंह निषाद,शैलजा,श्रीराम,प्रधान मुसर्रत खां,प्रधान अब्दुल हमीद,नईम खां समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
कानपुर नगर: कानपुर नगर में जिला जज चवन प्रकाश, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और जिला…
This website uses cookies.