कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के मीटिंग हॉल में आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान, उप जिलाधिकारी जीतेंद्र कटियार ने मुख्य अतिथि, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के कर कमलों द्वारा 25 लाभार्थियों को ₹5 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान कर लाभान्वित किया गया। योजना का लाभ पाने वालों में प्रमुख रूप से राम बेटी (दिवैर की मड़ैया), लक्ष्मी देवी (बौवाँ), कांति देवी (अरहरिया मऊ), मिथिलेश (अकबराबाद), शारदा देवी (सुजगवाँ), राम कुमारी (गौरी रज्जन), पान कुमारी (गुरगांव), बाजिदा बेगम (हैदरापुर), और मनोरमा सचान (पुखरायां) सहित कुल 25 लाभार्थी शामिल थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत किसानों को लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 80 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। मंत्री ने जोर देकर कहा कि डबल इंजन की सरकार में गांव और गरीब के कल्याण हेतु ढेर सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका सीधा लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान भोगनीपुर के उप जिलाधिकारी जीतेंद्र कटियार, तहसीलदार डॉ. प्रिया सिंह, हरमोहन गुप्ता, संतोष कुमार सचान, मनोज यादव, ग्राम प्रधानों में मुन्ना लाल यादव (कथरी), मिलन यादव (पुरैनी), अखिलेश राठौर (महेरा), विजयकिशोर, कपिल, लेखपालों में ज्ञानेश कुमार, अभिषेक भांती, सचिन कटियार, नवनीत कुमार, अनुज कुमार गुप्ता, अजीत कटियार, तथा कानूनगो सुमित यादव, बिपेंद्र कुमार, रामबाबू, विपिन कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कानपुर देहात…
This website uses cookies.