उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

भोगनीपुर विधानसभा के सेक्टर मजिस्ट्रेट व माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत 45-जालौन लोकसभा के विधानसभा भोगनीपुर में दिनांक 20 मई 2024 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान संपन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट और माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुआ

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत 45-जालौन लोकसभा के विधानसभा भोगनीपुर में दिनांक 20 मई 2024 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान संपन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट और माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट/ माइक्रो आब्जर्वर को मतदान की प्रक्रिया से सम्बन्धित विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

f071f5ca aab1 44e4 ba29 9f941b66a9fc

उन्होंने कहा सेक्टर मजिस्ट्रेट/माइक्रो आब्जर्वर का शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान सम्पन्न करायें जाने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मतदान दिवस पर बूथ पर कोई भी समस्या आती है तो उसका निदान सबसे पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट को करना होता है। सेक्टर मजिस्ट्रेट का पोलिंग पार्टी से निरंतर संपर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर सभी महत्वपूर्ण कार्यवाहियां ससमय प्रारंभ हो, यह जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की होती है।

सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रत्येक दो घंटे में रिपोर्ट देनी होगी, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि मॉकपोल निर्धारित समय पर हो जाये, सभी प्रपत्र जो भरे जाने हैं वह महत्वपूर्ण होते हैं उनको समय अन्तर्गत भरकर सम्बन्धित अधिकारी को उपलब्ध करायें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत पांडेय, सेक्टर मजिस्ट्रेट व माइक्रो आब्जर्वर आदि उपस्थित रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading