भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने श्रीमद् भागवत कथा समापन पर भंडारे में लिया भाग
भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुतहरापुर में आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार बबलू राजा और विधानसभा अध्यक्ष राघव अग्निहोत्री ने श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

- जिला अध्यक्ष अरुण कुमार बबलू राजा और विधानसभा अध्यक्ष राघव अग्निहोत्री ने राधा कृष्ण मंदिर में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया
भोगनीपुर: भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुतहरापुर में आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार बबलू राजा और विधानसभा अध्यक्ष राघव अग्निहोत्री ने श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने राधा कृष्ण मंदिर में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया और धार्मिक कार्यक्रम की सफलता के लिए परीक्षित जी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर ग्रामीणों और समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में परीक्षित मानसिंह, मथुरासिंह यादव, अजयपाल सिंह यादव, लल्ला सिंह, केमल यादव, दिगपाल सिंह, लक्ष्मण यादव, भोला यादव, अनुज यादव, सौरभ यादव, कौशल यादव, अमन यादव, राहुल यादव, गुलाब सिंह यादव, शोभित यादव, रोहित यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष जीतू शर्मा, पप्पू तिवारी और विधानसभा कोषाध्यक्ष अमन तिवारी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
जिला अध्यक्ष अरुण कुमार बबलू राजा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में ऐसे आयोजनों का विशेष महत्व है। उन्होंने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। विधानसभा अध्यक्ष राघव अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सद्भाव और एकता को बढ़ावा देते हैं।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के अंत में नेताओं ने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और आगे भी ऐसे सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को दर्शाता है, बल्कि समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच गहरे जुड़ाव को भी प्रदर्शित करता है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.