कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

भोगनीपुर व बरौर थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन,शिकायतों का किया गया निस्तारण

कानपुर देहात के बरौर तथा भोगनीपुर थाने में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के बरौर तथा भोगनीपुर थाने में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।वहीं कुछ शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए। बरौर थाने में थाना प्रभारी कालीचरन कुशवाहा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

यहां पर शिकायतों का टोटा रहा। थाना प्रभारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवतापूर्ण समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर एस आई सुरजीत कुमार,कांस्टेबल अमित,सरबरे आलम,शोभित,राजस्व निरीक्षक रामविलास,राजस्वकर्मी अजीत सिंह,रामविलास आजाद,रिचा शर्मा,चकबंदी लेखपाल वीरेंद्र,मो जाकिर आदि मौजूद रहे। भोगनीपुर में कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने शिकायतों को सुना। यहां पर पुलिस संबंधी चार शिकायतें दर्ज की गईं।

कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए। सुनरापुर डेरा निवासिनी कपूरी देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र प्रदीप गुजरात में मजदूरी करने के वास्ते गया हुआ था।आरोप है कि वहां पर दबंग कामता,अमरसिंह व विनोद ने उसके पुत्र को बंधक बनाकर मारपीट की तथा 10 हजार रुपए छीन लिए। शिकायत करने पर परिवार को जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। कोतवाल ने शिकायत को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए।इस मौके पर इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह,एस आई सुमन दीक्षित,राजस्व निरीक्षक रामबाबू,राजस्वकर्मी प्रतीक बाजपेई,नवनीत,रजत,ज्ञानेश कुमार,सौम्या,सचिन कटियार,अजेश दुबे,अनुरागिनी,पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button