ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के बरौर तथा भोगनीपुर थाने में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।वहीं कुछ शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए। बरौर थाने में थाना प्रभारी कालीचरन कुशवाहा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
यहां पर शिकायतों का टोटा रहा। थाना प्रभारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवतापूर्ण समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर एस आई सुरजीत कुमार,कांस्टेबल अमित,सरबरे आलम,शोभित,राजस्व निरीक्षक रामविलास,राजस्वकर्मी अजीत सिंह,रामविलास आजाद,रिचा शर्मा,चकबंदी लेखपाल वीरेंद्र,मो जाकिर आदि मौजूद रहे। भोगनीपुर में कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने शिकायतों को सुना। यहां पर पुलिस संबंधी चार शिकायतें दर्ज की गईं।
कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए। सुनरापुर डेरा निवासिनी कपूरी देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र प्रदीप गुजरात में मजदूरी करने के वास्ते गया हुआ था।आरोप है कि वहां पर दबंग कामता,अमरसिंह व विनोद ने उसके पुत्र को बंधक बनाकर मारपीट की तथा 10 हजार रुपए छीन लिए। शिकायत करने पर परिवार को जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। कोतवाल ने शिकायत को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए।इस मौके पर इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह,एस आई सुमन दीक्षित,राजस्व निरीक्षक रामबाबू,राजस्वकर्मी प्रतीक बाजपेई,नवनीत,रजत,ज्ञानेश कुमार,सौम्या,सचिन कटियार,अजेश दुबे,अनुरागिनी,पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।
कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…
कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…
This website uses cookies.