उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

पुखरायां कस्बे के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।वहीं शनिवार को छात्र छात्राओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने मेहंदी के एक से बढ़कर एक रचना से सभी का मन मोह लिया।प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का चयन किया गया

Story Highlights
  • मेहंदी व राखी मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
  • छात्र छात्राओं ने दिखाए हुनर

बृजेंद्र तिवारी,पुखरायां। पुखरायां कस्बे के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।वहीं शनिवार को छात्र छात्राओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने मेहंदी के एक से बढ़कर एक रचना से सभी का मन मोह लिया।प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का चयन किया गया।

5d32aa77 d7a2 46ee bef4 2d88ddcafa16 1

मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 7 की काव्या श्रीवास्तव,मान्या,अंशिका, आरना सचान,राखी कक्षा 8 की ओजस्वी,लायबा नूर,शिवानी यादव,कक्षा 9 की आस्था सचान,सलोनी सचान तथा कक्षा 11 की रुचि शर्मा,हिफ्जा व स्मृति का चयन किया गया।इस दौरान विद्यालय में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।राखी मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा 3 से वेदांत, अंशरा,अमीना,प्रगति,दीक्षा कक्षा चार से वर्तिका,इशानी,अंशी,अवनी,ग्रेसी व अमान का चयन किया गया।

f3ca13ed 2eee 4cb1 b645 56f142f7c9e7

वहीं कक्षा 5,6,7 तथा 8B से भी छात्र छात्राओं का चयन किया गया।प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए निदेशक रवि सचान ने कहा कि बच्चों में छिपी रचनात्मकता क्षमता को निखारने में प्रतियोगिताएं लाभकारी होती हैं।उन्होंने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने की बात कही।इस मौके पर प्रधानाचार्य अजीत त्रिवेदी,कोऑर्डिनेटर स्वेता दुबे,शिक्षक वंदना वर्मा,रचना,रूबी,आयुषी समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading